नोरा फतेही का नाम बेहतरीन डांस के अलावा उनके स्टाइलिश अंदाज के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में नोरा बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचीं थी। शो में उन्होंने उनके डांस के अलावा उनकी गुलाबी साड़ी को भी बेहद पसंद किया गया। इस साड़ी की सबसे खास बात यह थी कि नोरा ने ट्रेडिशनल साड़ी को स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया था। वहीं, इस साड़ी के पल्लू पर बारीक कढ़ाई की हुई थी, जो इस बहुत ही यूनिक बना रही थी।
डासिंग क्वीन नोरा ने इसके साथ स्लीवलेस बोट-नेक मैचिंग कलर ब्लाउज पहना था। साड़ी के साथ नोरा ने स्टेटमेंट पर्ल इयररिंग्स पहनर अपने लुक को कम्पलीट किया था। वहीं मेकअप की बात करें, तो उन्होंने गुलाबी आईशैडो और साड़ी से मैच करती हुई पिंक लिपस्टिक लगाई थी।
सोशल मीडिया पर नोरा के इस लुक की काफी तारीफ हो रही है। ट्रेडिशनल साड़ी को ट्विट्स देते हुए उनके इस अंदाज को बेहद पसंद किया जा रहा है। इस साड़ी को मशहूर फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है। अगर आप अपने साड़ी कलेक्शन में इसे शामिल करना चाहते हैं तो आपको 69,900 रुपये खर्च करने होंगे।
0 komentar:
Post a Comment