यूपी पंचायत चुनाव 2021 : इस जिले की कल जारी होगी सभी सीटों की फाइनल आरक्षण सूची

 प्रधान सीटों के आरक्षण पर जिले भर कर निगाहें लगी हैं। पंचायत राज विभाग मंगलवार को आरक्षण जारी करने की तैयारी में था, लेकिन शाम तक आरक्षण जारी नहीं हो सका। लोग फोन कर पूछते रहे कि आरक्षण किस समय जारी हो सकेगा लेकिन विभाग के अधिकारी शाम तक इस पर कुछ बोलने से बचते रहे। हालांकि जिला पंचायत राज अधिकारी का कहना है कि बुधवार को आरक्षण जारी कर दिया जाएगा। जिले की 1165 ग्राम पंचायत सीटों, 72 जिला पंचायत सीटों और बीडीसी सीटों का आरक्षण जानने के लिए पूरे जिले की निगाहें लगी हैं।


एक दिन पहले पंचायत राज विभाग ने संकेत दिया था कि मंगलवार को आरक्षण जारी हो सकता है लेकिन मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस होने के कारण सभी अधिकारी इसमें व्यस्त रहे। जिससे शाम तक आरक्षण जारी नहीं हो सका। इस बीच लोग पंचायत राज विभाग के कार्यालय में फोन करते रहे इसके अलावा तमाम लोग तो विकास भवन भी पहुंच गए आरक्षण जानने के लिए लेकिन शाम तक आरक्षण की सूची जारी नहीं हो सकी। जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह का कहना है कि बुधवार को आरक्षण जारी हो सकता है। आरक्षण डीएम जारी करेंगे। बताते चलें कि पंचायत चुनाव को लेकर गंवाई राजनीति तेज हो गई है। सभी की निगाहें आरक्षण पर ही टिकी हैं।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment