West Bengal :
पश्चिम बंगाल West Bengal की तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने BJP नेता शुभेंदु अधिकारी को चुनौती देते हुए कहा, पश्चिम बंगाल West Bengal के पूर्व मंत्री मेदिनीपुर के अपने गढ़ में भले किसी सीट से चुनाव लड़ें, उनकी 50 हजार से अधिक मतों से हार होगी।
दरअसल शुभेंदु अधिकारी पहले टीएमसी में थे, इसके पश्चात शुभेंदु अधिकारी ने पार्टी बदल कर बीजेपी में जगह बना ली थी। यह चुनैती दरअसल तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई अध्यक्ष के साथ अभिषेक बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी के आवास 'शांतिकुंज' से पास एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी थी।
इसके साथ ही अभिषेक ने BJP की हार की बात कहते हुए यह दावा किया है कि, 'पश्चिम बंगाल West Bengal पिछली दो बार की तरह एक बार फिर से ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री चुनेगा और तृणमूल कांग्रेस 250 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी और इसके साथ ही भाजपा की बड़ी हार होगी।'
वहीं डायमंड हार्बर से सांसद का कहना है कि, 'शुभेंदु अधिकारी दावा कर रहे हैं कि ममता बनर्जी 50 हजार से अधिक मतों से हारेंगी लेकिन भाजपा के टिकट पर West Bengal मुख्यमंत्री बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने के बारे में अपनी पार्टी से क्यों नहीं कहते ।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद का कहना है कि, ''इस साल का विधानसभा चुनाव पूर्वी मेदिनीपुर के लोगों के लिए बहुत अहम है। क्योंकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस जिले से चुनाव लड़ने वाली हैं।
अभिषेक बनर्जी कहा कि वह अगले दो महीने में 50 बार पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में आएंगे ताकि पता चल सके कि भाजपा प्रत्याशियों की आगामी विधानसभा चुनाव में जमानत जब्त हो जाए।
West Bengal मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक ने दावा किया है कि, जिन लोगों ने तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर मतांगिनी हाजरा, ईश्वर चंद्र विद्यासागर और सुशील धारा की भूमि का अपमान किया है, उन्हें चुनाव में जनता से जवाब मिलेगा।
DIGITAL DESK PUBLISHED BY- RIMJHIM SINGH
0 komentar:
Post a Comment