Bengal Chunav: नड्डा के बाद आज शाह पहुंचे के बंगाल, मतुआ समुदाय को करेंगे

 Bengal Chunav में जंग जीतने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने Bengal Chunav के लिए दो दिवसीय बंगाल दौरा किया था जिसके बाद अब गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री व दिग्गज नेता अमित शाह बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं।

यहां वह आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के लिए जनसर्थन जुटाने के लिए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं।

भाजपा की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि शाह उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले के रास मेला ग्राउंड से सुबह 11:30 बजे भाजपा की परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण की शुरूआत करेंगे और वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Bengal Chunav : इससे पहले शाह का सुबह 11:10 बजे कूचबिहार के मदन मोहन मंदिर में भी जाने का कार्यक्रम है।

इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में मतुआ समुदाय के गढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह रैली ठाकुरबाड़ी मैदान में दोपहर बाद 3:45 बजे से होगी। इससे पहले दोपहर 3:20 बजे शाह ठाकुरनगर में श्री श्री हरिशचंद्र ठाकुर मंदिर भी जाएंगे।

दरअसल, Bengal Chunav में करीब 70 से ज्यादा सीटों पर मतुआ समुदाय का खासा प्रभाव है। बांग्लादेश से आए मतुआ समुदाय के लोग वर्षों से यहां शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं। इस दौरान शाह संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के क्रियान्वयन को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं क्योंकि मतुआ समुदाय के लोग अपनी नागरिकता को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Bengal Chunav

उन्होंने बताया कि इसके बाद शाम में 6:00 बजे से केंद्रीय गृहमंत्री कोलकाता में पार्टी के इंटरनेट मीडिया स्वयंसेवकों की बैठक को संबोधित करेंगे। शाह का इससे पहले कोलकाता में देश के एक प्रमुख निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेने का कार्यक्रम है।

Bengal Chunav : बता दें कि शाह पिछले महीने 29 जनवरी को ही राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले थे।

लेकिन, राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई भारी हिंसा एवं इसके बाद इजराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट की घटना की वजह से उनका बंगाल दौरा आखिरी समय में स्थगित हो गया था।

Bengal Chunav

बता दें कि भाजपा ने बंगाल की सभी 294 विधनसभा सीटों तक पहुंचने के लिए पांच चरणों में परिवर्तन यात्रा निकालने की योजना बनाई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छह फरवरी को नदिया जिले के नवद्वीप से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की थी।

इसके बाद तीन दिनों के भीतर दूसरी बार बंगाल दौरे पर आए नड्डा ने मंगलवार को दो और परिवर्तन यात्रा को तारापीठ और झाड़ग्राम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इससे पहले सात फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बंगाल के दौरे पर आए थे और उन्होंने हल्दिया में पहली चुनावी रैली की थी।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment