SBI दे रहा इन खाता धारकों को 2 लाख का Accidental Insurance Cover, जानें कैसे मिलेगा लाभ

 आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में किसी का पल भर का ठिकाना नहीं किसे कब क्या हो जाए ऐसे में Accidental Insurance Cover होने हर किसी के लिए जरूरी होता है। इससे पॉलिसीहोल्डर के साथ किसी तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने पर उसके परिजनों को इश्योरेंस कंपनी से एक मुश्त रकम मिल जाती है।

भारतीय स्टेट बैंक इस लाभ को उठाने का मौका दे रहा है लेकिन इस का लाभ वही लोग उठा सकेंगे जिनके पास जनधन खाते का रुपे कार्ड होगा उन्हें दो लाख रुपये तक का Accidental Insurance Cover मिलता है।

भारतीय स्टेट बैंक ने एक ट्वीट कर कहा है कि 'यह सफलता की राह पर चलने का वक्त है। SBI RuPay Jandhan Card के लिए आज ही अप्लाई करिए।'

इस ट्वीट में स्टेट बैंक ने एक तस्वीर भी साझा की है। तस्वीर पर SBI Rupay Jandhan Card से जुड़े इन खास बातों का उल्लेख किया गया हैः
1. इस कार्ड के साथ दो लाख रुपये तक का Accidental Insurance Cover मिलता है।

2. दो लाख रुपये तक का Accidental Insurance Cover पाने के लिए 90 दिन के भीतर अपने कार्ड को स्वैप कीजिए।

प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) को जानिए

इस स्कीम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के पहले कार्यकाल में 28 अगस्त, 2014 को हुई थी।

सरकार ने वित्तीय समावेशन के लक्ष्य के साथ इस योजना की शुरुआत की थी।

इस योजना का उद्देश्य देश के हर परिवार को बैंकिंग के साथ-साथ इंश्योरेंस, क्रेडिट और पेंशन सेवाओं से जोड़ने की है।

इस स्कीम की खास बातों का उल्लेख किया जाए तो हम आपको बता दें कि जनधन खाताधारकों को किसी तरह का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने का झंझट नहीं होता है।

इसके साथ ही खाते में जमा राशि पर ब्याज भी मिलता है। इसके साथ ही सरकार की कई योजनाओं के तहत सीधी नगद सहायता आपको बैंक खाते में मिलती है।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment