salman khan की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने किया बड़ा खुलासा बोलीं- मैं शादी करना चाहती थी लेकिन....

 सुपरस्टार salman khan अपनी फिल्मों की तरह अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। लेकिन आज चर्चा salman khan की नहीं बल्की उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली की हो रही है दरअसल, 90s के दशक में salman khan के अफेयर के चर्चे सोमी के साथ खूब हुए थे। वहीं अब सालों बाद एक बार पर सोमी अली सामने आई हैं और salman khan को लेकर बड़ी बात का खुलसा किया है।

सोमी अली ने कहा है कि 1991 में वो भारत इस वजह से आई थीं क्योंकि उन्हें salman khan से शादी करनी थी। भारत आने के बाद एक साल बाद ही उनकी मुलाकात salman khan से हो गई और वो उन्हें डेट करने लगीं। दोनों का ब्रेकअप 1999 में हुआ और उसके बाद सोमी पढाई करने के लिए यूएस वापस चल गईं। जब वो इंडिया आई थीं उस वक्त उनकी उम्र महज 16 साल थी।

एक इंटरव्यू में सोमी अली ने salman khanसे मुलाकात के बारे में और फिल्मी करियर के बारे में विस्तार से बात की है। बताया है कि मुंबई आने के बाद उन्होंने पोर्टफोलियो शूट कराया। एक प्रोडक्शन हाउस में वो पहुंचीं, वहीं सलमान मौजूद थे।

बाद में उन्हें बुलाया गया। जिस फिल्म (Buland) में उन्हें कास्ट किया गया वो रिलीज नहीं हो पाई लेकिन उसकी वजह से उन्हें कई फिल्में मिलीं।

उन्होंने बताया कि 1999 में रिश्ता खत्म होने के बाद उन्होंने मियामी अपने होम टाउन जाने का निर्णय लिया। एक्ट्रेस का कहना है कि जब वो मुंबई में रहीं तो उनकी मुलाकात सैफ अली खान और चंकी पांडे जैसे कई अच्छे लोगों के साथ काम किया।

सोमी ने बताया है कि सालों से उन्होंने salman khan से बात नहीं की उन्होंने कहा, ''मैंने कई साल से सलमान खान से कोई बातचीत नहीं की। कई बार लोग आपकी जिंदगी में आते हैं और आपको उनसे सीख मिलती है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। और एक वक्त ऐसा भी आता है जब जिंदगी में आगे बढ जाना चाहिए।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment