काम की खबर: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से हैं परेशान? तो फ्यूल का फ्यूल कार्ड से कम होगा बोझ


एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 के लिए आम बजट पेश करते हुए पेट्रोल और डीजल पर कृषि सेस लगाने का एलान किया था। उन्होंने पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर चार रुपये प्रति लीटर के हिसाब से कृषि सेस लगाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा, 'मैं कुछ चीजों पर कृषि अवसंरचना और विकास सेस लगाने का प्रस्ताव करती हूं 

बजट में कृषि सेस की इस घोषणा के बाद ये लगभग तय है कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिलहाल कम नहीं होंगी। इसलिए वाहन मालिकों को पेट्रोल-डीजल का बोझ कम करने के वैकल्पिक उपाय खोजने होंगे। फ्यूल कार्ड के जरिए यह संभव है। फ्यूल (क्रेडिट) कार्ड से पेट्रोल-डीजल खरीदने पर रिवॉर्ड्स देते हैं, जिनसे ग्राहकों को तेल के खर्चों पर फायदे मिलते हैं। साल 2019 में जब तेल के दाम बढ़ रहे थे, तब देश में फ्यूल कार्ड्स की मांग साल-दर-साल आधार पर 104 फीसदी बढ़ी थी। 

 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment