आज करेंगे PM Narendra Modi केरल और तमिलनाडु का दौरा, सेना को सौपेंगे अर्जुन मेन बैटल टैंक

 PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और केरल का दौरा करेंगे। वह सुबह करीब 11:15 बजे चेन्नई में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्धाटन भी करेंगे साथ-साथ कई परियोजनाओं का आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री यहां सेना को अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) भी सौंपेंगे। वहीं दूसरी ओर दोपहर करीब 3:30 बजे प्रधानमंत्री कोच्चि में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के अलावा कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। PM Narendra Modi

चेन्नई मेट्रो रेल फेज-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री 3770 करोड़ रुपये की लागत से बने चेन्नई मेट्रो रेल फेज-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन करेंगे और वाशरमेनपेट से विम्को नगर तक यात्री सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। चेन्नई मेट्रो का 9.05 किमी लंबा यह एक्सटेंशन नॉर्थ चेन्नई को एयरपोर्ट और सेंट्रल रेलवे स्टेशन से जोड़ेगा। PM Narendra Modi

पीएम ‘चेन्नई बीच और अट्टिपट्टु’ के मध्य चौथी रेलवे लाइन का उद्घाटन भी करेंगे। 293.40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 22.1 किलोमीटर का यह खंड चेन्नई और तिरुवल्लूर जिलों से होकर गुजरता है और चेन्नई बंदरगाह और एन्नोर बंदरगाह को आपस में जोड़ता है। PM Narendra Modi

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment