आजकल जमाना सोशल मीडिया का है यहां किसी भी चीज को फैलाने में बस मिनटों का वक्त लगता है वहीं आजकल पाकिस्तानी लड़की Dananeer Mobeen के #PawriHoRahiHai वीडियो ने सोशल मीडिया जमकर धमाल मचाया हुआ है।
PawriHoRahiHai इस वायरल वीडियो में अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का रिएक्शन सामने आया है
उन्होंने बिग बॉस फेम शहनाज गिल का कुछ दिनों पहले वायरल हुआ वीडियो शेयर किया है और इसे ज्यादा बेहतर बताया है।
स्मृति ईरानी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब आपको #PawriHoRahiHai से ज्याद देसी टॉमी पसंद हो’। मुझे पता है कि मैं #Pawri के लिए लेट हूं पर देर आए दुरुस्त आए। #Pawri छोड़ो शहनाज़ की फीलिंग का सोचो’. स्मृति ईरानी ने यशराज मुखाटे के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए ये वीडियो शेयर किया है।
क्या है #PawriHoRahiHai वीडियो
दरअसल, Dananeer Mobeen का एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि लड़की पहले अपनी कार की तरफ इशारा कर के बताती है कि ये हमारी कार है, फिर अपने दोस्तों को दिखाती है और कहती है कि ये हम हैं और ये हमारी पार्टी हो रही है।
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। ख़ासतौर पर Dananeer ने जिस तरह से ‘पार्टी’ शब्द का इस्तेमाल किया है वो ‘Pawri’ के रूप में काफी चर्चा में आ गया है।
0 komentar:
Post a Comment