उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब Kanpur Railway Station पर देर शाम एक नोटों से भरा बैग मिला। बता दें कि यह सूटकेस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ट्रेन में पड़ा मिला है।
दरअसल, देर शाम Kanpur Railway Station पर आरपीएफ टीम व डिप्टी सीटीएम निरीक्षण कर रहे थे।
सी दौरान एक लाल रंग का बड़ा सूटकेस लावारिस हालत में मिला।
स्टेशन पर लावारिस सूटकेस मिलने के बाद सनसनी मच गई। रेलवे प्रशासन ने इनकम टैक्स विभाग को इसकी सूचना दी है। सूटकेस में कितनी राशि है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1361817629426544640?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1361817629426544640%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fup-uk%2Fa-suitcase-full-of-notes-was-found-in-a-in-a-train-at-kanpur-railway-station-income-tax-department-has-been-informed-1776587
Kanpur Railway Station : रेलवे के डिप्टी सीटीएम ने हिमांशु उपाध्याय ने कहा कि मामले की जांच इनकम टैक्स करेगी।
जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा। फिलहाल सूटकेस का कोई भी दावेदार सामने नहीं आया है।
0 komentar:
Post a Comment