Kareena Kapoor
एक्ट्रेस Kareena Kapoor मार्च में दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। अब यह कहा जा रहा है कि, वह एक संतान को जन्म देने से पहले वो दूसरे घर में जा सकती है। वास्तव में, करीना कपूर Kareena Kapoor ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो अपलोड करी है।

Kareena Kapoor की फोटो में मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और उन्की बहन करिश्मा कपूर एक साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो के उपशीर्षक में उन्होंने जो लिखा है, उसके साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा हैं कि बॉलीवुड की बेबो कुछ समय दूसरे बच्चे की मां बनने के बाद नए घर में शिफ्ट हो सकती हैं....करीना कपूर Kareena Kapoor ने उपशीर्षक में लिखा, 'यह यादों का भाग्य रहा है ... अब आगे ... एक नए दैर की ओर।'
करीना कपूर Kareena Kapoor ने इससे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि वह अपने नए सपनों के घर में प्रवेश करने की योजना बना रही हैं। इसके साथ ही करीना कपूर ने अपने फेवरेट इंटीरियर डिजाइनर के साथ की वापसी का विडियो स्टोरी पर शेयर किया था। हाल ही में Kareena Kapoor ने एक और पोस्ट किया है, जिसमें फॉर्च्यून लिखा है। इसके साथ ही, Kareena Kapoor #FortuneNights #EndOfAnEra #KaftanSeries का इसी तरह उपयोग किया गया है। असल में, जहां करीना कपूर और सैफ अली खान बांद्रा में रहते हैं, उनका नाम 'फॉर्च्यून अपार्टमेंट्स' है।
Kareena Kapoor के पिता रणधीर कपूर ने की पुष्टि
इस बीच Kareena Kapoor के पिता रणधीर कपूर ने पुष्टि की है कि उनकी छोटी बेटी और और दामाद दूसरे घर में शिफट होने वाले हैं। रणधीर कपूर ने कहा, यह बात बिलकुल सही है, कि वह दूसरे घर में जा रहा है और घर का काम खत्म हो चुका है। यह कुछ साल पहले खरीदा गया था। लेकिन मैं यह नहीं बता सकता कि वे किस दिन नए घर में जा रहे हैं।
इसके बाद यह माना जा रहा है कि, करीना कपूर ने फॉर्च्यून अपार्टमेंट से शिफ्ट होने का फैसला ले लिया है। करीना कपूर पहले से तैमूर अली खान की मां हैं, जो अब 4 साल के हो चुके हैं। करीना कपूरऔर सैफ अली खान का यह दूसरा बच्चा होगा, जिसका ऐलान दोनों ने बीते साल 12 अगस्त को किया था। करीना कपूर अकसर बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। यही नहीं करीना कपूर ने हाल ही में प्रेगनेंसी के अपने अनुभवों को लेकर किताब लिखने का भी ऐलान किया था। इस किताब का उन्होंने पोस्टर भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
DIGITAL DESK PUBLISHED BY- RIMJHIM SINGH

0 komentar:
Post a Comment