बॉलीवुड क्वीन Kangana Ranaut और Hrithik Roshan के बीच का विवाद अक्सर चर्चा में छाया रहता है। वहीं एक बार फिर से इन दोनों का विवाद सुर्खियों में आता नजर आ रहा है। ऋतिक रोशन इस मामले में अपना बयान पुलिस के सामने दर्ज कराने जा रहे हैं। इसी बीच Kangana Ranaut ने एक बार फिर से ऋतिक रोशन की हंसी उड़ाते हुए सिली एक्स कहकर फिर मामले को हवा दे दी है।
दरअसल, आज ऋतिक इस पूरे मामले पर अपना बयान दर्ज कराने वाले हैं ऐसे में इस तरह Kangana Ranaut का तंज कसते हुए ट्वीट करना मामले को और हवा देने जैसा ही है Kangana Ranaut ने ट्वीट पर लिखा- कि दुनिया कहां से कहां पहुंच गई मगर मेरा सिली एक्स अभी भी वहीं है। उसी मोड़ पर जहां ये वक्त दोबारा लौट कर नहीं जाने वाला।
फिर सुर्खियों में कंगना-ऋतिक का विवाद
दरअसल पिछले कुछ दिनों से कंगना और ऋतिक के बीच का विवाद फिर से खबरों और चर्चाओं का सबब बना हुआ है। दरअसल इसकी शुरुआत हुई है ऋतिक रोशन की उस शिकायत के साथ जिसमें उन्होंने किसी अज्ञात शख्स पर बोगस ईमेल आईडी का इस्तेमाल करते हुए जालसाजी की कोशिश की है। साथ ही Kangana Ranaut को बोगस आईडी से उनके नाम से 2013-14 में ईमेल किए गए थे। दरअसल हाल ही में ये केस मुंबई पुलिस की क्रिमिनल इंटेलीजेंस यूनिट को सौंपा गया था।
ताजा खबरों के मुताबिक ऋतिक रोशन को अब क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अपने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है और आज सुबह 11 बजे उन्हें अपने बयान दर्ज कराने हैं। वहीं इस बीच कंगना रनौत ने अपने ट्विटर का इस्तेमाल करते हुए एक नया विवाद शुरू करने की कोशिश करते हुए ऋतिक रोशन को सिली एक्स कहा है।
0 komentar:
Post a Comment