Fire in delhi: प्रताप नगर इलाके के पास फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक की मौत तीन घायल

 Fire in delhi के प्रताप नगर मेट्रो एरिया के पास एक फैक्ट्री में आग भयानक आग लग जाने से एक की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार करीब 3:49 बजे पर दमकल विभाग को आग लगने की खबर मिली जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची बता दें कि घटनास्थल पर दमकल की लगभग 20 गाड़ियां तैनात हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।


Fire in delhi घटनास्थल से एक शव बरामद किया जा चुका है। इस फैक्ट्री में कार और बाइक के पार्ट बनते हैं। आग लगने के समय फैक्टरी में कुछ मजदूर मौजूद थे जो कि समय रहते ही बाहर निकल आए और सुरक्षित हैं। आग लगने के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि फैक्टरी में आग तेजी से फैली।

Fire in delhi 100 फायर फाइटर्स हैं तैनात

सूत्रों के मुताबिक 1 व्यक्ति फंसा हुआ है और उसके रिश्तेदार उसे ढूढ़ने पहुंचे हैं. सूत्रों का कहना है के आग सिलिंडर फटने से लगी है। वहीं, आधिकारिक तौर पर आग लगने की वजह नहीं बताई गई है। मौके पर लगभग 100 फायर फाइटर्स तैनात हैं। गौरतलब है कि दिसंबर में दिल्ली के सागरपुर इलाके में एक घर के अंदर चल रही चप्पल फैक्ट्री व गोदाम में आग लगी थी. इस घटना में दो सगे भाईयों मौत हो गई थी।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment