सचिन तेंदुलकर के बेटे Arjun Tendulkar इन दिनों चर्चा में छाए हुए हैं, दरअसल, अर्जुन की आईपीएल 2021 के लिए बोली लग चुकी है। बता दें कि उन्हें मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपये में खरीदा है। आईपीएल 2021 की नीलामी मे जिस आखिरी खिलाड़ी की बोली लगी वह Arjun Tendulkar ही हैं।
बता दें कि नीलामी से पहले सोशल मीडिया पर फैंस लगातार इस बात का कयास लगा रहे थे कि Arjun Tendulkar को मुंबई टीम अपने से जोड़ेगी और ऐसा ही हुआ भी। इसके पीछे बड़ा कारण जो फैन्स बता रहे थे वो ये कि Arjun Tendulkar के पिता सचिन तेंडुलकर भी मुंबई से खेल चुके हैं। सचिन फिलहाल इस टीम के मेंटॉर भी हैं।
गौरतलब हो कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे Arjun Tendulkar ने बीते रविवार को मुंबई के 73वें पुलिस आमंत्रण शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने फॉम को जारी रखा और शानदार मैच खेला था। अर्जुन ने दूसरे दौर के मैच में 31 गेंद में नाबाद 77 रन की पारी खेली और 41 रन देकर तीन विकेट झटके जिसकी बदौलत एमआईजी क्रिकेट क्लब ने इस्लाम जिमखाना को 194 रन से करारी शिकस्त दी।
ये टूर्नामेंट मुंबई क्रिकेट संघ ने आयोजित कराया है, और कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के बाद शहर में पहली क्रिकेट प्रतियोगिता को आयोजित किया गया। वहीं लगातार दूसरे दिन अर्जुन ने अपने रेड हॉट अंदाज में मैच खेला।
0 komentar:
Post a Comment