योग गुरू रामदेव ने लॉन्च की Corona medicine, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन सहित ये लोग रहे मौजूद

 भारत को अब कोरोना वायरस से डरने के जरूरत नहीं है क्योंकि टीका और दवा दोनों ही आ चुके हैं, दरअसल, योग गुरू बाबा रामदेव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर Corona medicine लॉन्च की है। रामदेव की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे।

[caption id="attachment_35460" align="aligncenter" width="477"]Corona medicine prime tv news Corona medicine[/caption]

रामदेव ने कहा है कि पतंजलि की Corona medicine से अब कोविड का इलाज  होगा। उन्होंने इस बात का दावा  किया है कि आयुष मंत्रालय ने कोरोनिल टैबलेट को कोरोना की दवा के तौर पर स्वीकार कर लिया है। इसके अलावा उन्होंने पतंजलि की इस दवा के रिसर्च पेपर्स भी जारी कर दी दिए हैं।

बाबा रामदेव ने कहा, 'जब हमने कोरोनिल के जरिए लाखों लोगों को जीवनदान देने का काम किया तो कई लोगों ने सवाल उठाए. कुछ लोगों को लगता है कि रिसर्च का काम केवल विदेशों में ही हो सकता है। आयुर्वेद के रिसर्च पर ज्यादा शक किया जाता है, पतंजलि की दवा कोरोनिल पर जो भी शक किया जा रहा था वो शक के बादल अब छंट चुके हैं।' वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि आयुर्वेद की प्रमाणिकता पर शक नहीं होना चाहिए।

इससे पहले पतंजलि आयुर्वेद ने 23 जून 2020 को कोरोनिल टैबलेट और स्वासारि वटी दवा लॉन्च की थी, जिसमें दावा किया गया था कि ये दवा कोविड-19 को सात दिनों के भीतर ठीक कर सकती है। हालांकि दवा लॉन्च होते ही आयुष मंत्रालय ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। इसके बाद मंत्रालय ने पतंजलि को दवा का विज्ञापन करने से भी रोक दिया था।

पतंजलि ने पहले दावा किया था कि दो आयुर्वेद-आधारित दवाओं ने कोविड-19 मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल के दौरान 100 फीसदी अनुकूल परिणाम दिखाए हैं, सिवाय एक लाइफ सपोर्ट सिस्टम के, हालांकि आयुष मंत्रालय ने पतंजलि को कोरोनिल बेचने की अनुमति दे दी थी।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment