IPL 2021 Action: समाप्त हुई नीलामी प्रक्रिया,जानें कहां होगा इस साल का टूर्नामेंट

 इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन IPL 2021 Action की गुरुवार को नीलामी समाप्त हो चुकी है इस साल आईपीएल का आयोजन अप्रैल-मई में होना है। वहीं आईपीएल आयोजन को लेकर अबतक संशय बना हुआ है।

बीसीसीआई ने आयोजन स्थल को लेकर अभी तक फैसला नहीं किया है। सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटॉर वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि आयोजन को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है।

बीसीसीआई IPL 2021 Action के आयोजन के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है, लक्ष्मण का मानना है कि बीसीसीआई सभी टीमों के हित को ध्यान में रखकर फैसला करेगा। उन्होंने कहा, ''यह एक हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट है और इससे विभिन्न हितधारक जुड़े हैं और सभी का ध्यान रखकर फैसला लेना होगा।''

बीसीसीआई ने हालांकि यह स्पष्ट कर दिया है कि यह कैश-रिच टी20 टूर्नामेंट इस साल भारत में होगा लेकिन आयोजन स्थलों को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। मैगान पर दर्शक आएंगे या नहीं इसके बारे में भी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जल्द ही फैसला लेने की उम्मीद जताई है।

बीते साल कोरोना के कारण आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के तीन शहरों-अबू धाबी, दुबई और शारजाह मे किया गया था। दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। बावजूद इसके बीसीसीआई ने आईपीएल से 4000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment