जम्मू-कश्मर में एक बार फिर Terrorist attack हुआ है आतंकियों ने पीठ पर कायराना वार किया है, बता दें कि बाराजुल्ला इलाके में आतंकियों ने आज दोपहर शुक्रवार को पुलिसकर्मियों पर गोलियां दागनी शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाकर सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया गया है।
सीसीटीवी में कैद हुआ आतंकी
पुलिस पार्टी पर Terrorist attack का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक आतंकी एके-47 लेकर घात लगाते हुए दिख रहा है। खास बात है कि आतंकी मार्केट के बीच में नजर आ रहा है और उसके हाथ में एके-47 दिखाई दे रही है। आतंकी की पहचान की जा रही है, साथ ही आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
https://twitter.com/ANI/status/1362679112058294273?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1362679112058294273%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fterrorist-opens-fire-in-baghat-barzulla-of-srinagar-district-in-kashmir-today-1780461
सीसीटीवी में एक आतंकी दिख रहा है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दो आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया है। फायरिंग करने के बाद आतंकी तुरंत फरार हो गए। मौके पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के आला अफसर और जवान पहुंच गए हैं।
इससे पहले जम्मू कश्मीर में दो अलग-अलग जगहों, शोपियां और ब़डगाम में हुए एनकाउंटर में लश्कर के 3 आतंकवादी मारे गए हैं। आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद आर्मी ने ऑपरेशन चलाया और 2 जगह एनकाउंटर किये गए। ऑपरेशन में एसपीओ अल्ताफ अहमद शहीद भी हुए और एक जवान घायल हो गया।
0 komentar:
Post a Comment