Gujarat Local Body Polls: गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू, जानें किसके कितने प्रत्याशी उतरे मैदान में

 Gujarat Local Body Polls के लिए मतदान आज सुबह से शुरु हो गए हैं ऐसे में भाजपा के 574 कांग्रेस के 566 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। नतीजों के बाद ही पता चलेगा कि किसके सिर बंधेगा जीत का सहरा और किसे देखना पड़ेगा हार का मुंह।

सरकार ने शहरों व गांवों में सुरक्षा के लिए करीब 43 हजार पुलिसकर्मी अर्द्धसैनिक बल व होम गार्ड नियुक्त किए हैं।

Gujarat Local Body Polls prime video breaking news

Gujarat Local Body Polls छह महानगर पालिका की 575 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की पत्नी अंजली रुपाणी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील, राज्यमंत्री कुमार कानानी वडोदरा सांसद रंजन भट्ट, राजस्व मंत्री कौशिक भाई पटेल, ऊर्जामंत्री सौरभ पटेल, कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र सिंह, गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने सुबह मतदान किया।

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी कोरोना संक्रमित होने की वजह से शाम को 5 बजे बाद राजकोट के स्कूल में मतदान करेंगे। जानकारी हो कि आज 21 फरवरी गुजरात के अहमदाबाद सूरत वडोदरा राजकोट जामनगर तथा भावनगर महानगर पालिका के चुनाव हो रहे हैं।

Gujarat Local Body Polls prime video breaking news

गुजरात के स्‍थानीय Gujarat Local Body Polls में करीब 25 हजार प्रत्‍याशी अपना भाग्‍य आजमा रहे हैं, छह महानगर पालिका की 576 सीट के लिए 2276 लोग चुनाव मैदान में हैं, रविवार को इसका चुनाव होगा जबकि 31 जिला व 231 तहसील पंचायत व 81 नगर पालिका चुनाव 28 फरवरी को होगा।

जानकारी के अनुसार सुरक्षा व्‍यवस्‍था में दो हजार आला पुलिस अधिकारी समेत 43 हजार के करीब जवान तैनात हैं। चुनाव संपन्‍न कराने के लिए 63209 कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment