Ghulam Nabi Azad
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद Ghulam Nabi Azad का कार्यकाल पूरा हो गया है। उनके सम्मान में आज पीएम मोदी सहित कई सांसदों ने विदाई भाषण दिया है।
जब Ghulam Nabi Azad के बोलने की बारी आई तो उन्होंने कहा कि मैं खुशकिस्मत हूं कि पाकिस्तान नहीं गया और मुझे अपने हिंदुस्तानी मुसलमान होने पर फख्र है।
उन्होंने यह भी कहा कि जैसी बुराईयां समाज में हैं, वह बुराईयां हिंदुस्तानी मुसलमान में नहीं हैं। इस दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले का जिक्र करते हुए वह भी भावुक हो गए।
Ghulam Nabi Azad ने कहा, ‘’मैं जम्मू-कश्मीर के सबसे बड़े कॉलेज एसपी कॉलेज में पढ़ता था। वहां 14 अगस्त (पाकिस्तान की आजादी का दिन) भी मनाया जाता था और 15 अगस्त भी,
वहां ज्यादातर वो लोग थे, जो 14 अगस्त मनाते थे, और जो लोग 15 अगस्त मनाते थे, उनमें मैं था और मेरे दोस्त थे। हम प्रिंसिपल और स्टॉफ के साथ रहते थे।
इसके बाद हम दस दिन तक स्कूल नहीं जाते थे क्योंकि पिटाई होती थी। मैं उस स्थिति से निकलकर आया हूं.'' उन्होंने कहा, ''मुझे खुशी है कि जम्मू-कश्मीर की कई पार्टियों के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर आगे बढ़ा।''
Ghulam Nabi Azad ने आगे कहा, ''मेरी हमेशा ये सोच रही है कि हम बहुत खुशकिस्मत है कि हम जन्नत यानि हिंदुस्तान में रह रहे हैं। मैं तो आजादी के बाद पैदा हुआ, लेकिन आज गुगल के जरिए और यूट्यूब के जरिए मैं पढ़ता हूं और देखता हूं,
मैं उन खुशकिस्मत लोगों में से हूं जो कभी पाकिस्तान नहीं गया, लेकिन जब मैं देखता हूं कि पाकिस्तान में किस तरह के हालात हैं तो मुझे हिंदुस्तानी होने पर फख्र होता है कि हम हिंदुस्तानी मुसलमान हैं।
'' उन्होंने कहा, ''आज विश्व में किसी मुसलमान को फख्र होना चाहिए तो वो हिंदुस्तान के मुसलमान को होना चाहिए।''
Ghulam Nabi Azad ने कहा, ''हम पिछले 30-35 सालों से तालिबान और अफगानिस्तान जैसे देशों को भी देख रहे हैं. दुनिया में ऐसे कई देश हैं जो आपस में लड़ रहे हैं. वहां हिंदु या ईसाई नहीं है,
वहां मुसलमान हैं फिर भी आपस में लड़ाई कर रहे हैं. जो समाज में बुराई हैं, आज हम गौरव से यह कह सकते हैं कि हमारे देश के मुसलमानों में वह बुराईयां नहीं हैं लेकिन यहां बहुसंख्यक समुदाय को भी दो कदम आगे आने की जरूरत है।''
बता दें कि गुलाम नबी आजाद साल 2005 से 2008 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री भी रहे। वह करीब 41 सालों से संसदीय राजनीति में हैं। वह साल 2014 से राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं।
Modi Speech Today : राज्यसभा से कांग्रेस सांसद गुलाम नबी
वह पांच बार राज्यसभा और दो बार लोकसभा सांसद रहे। आजाद के साथ ही बीजेपी के शमशेर सिंह मन्हास, पीडीपी के मीर मोहम्मद फ़ैयाज और नजीर अहमद लवाय का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है।
आजाद और नजीर अहमद का कार्यकाल 15 फरवरी को और मन्हास और मीर फयाज का कार्यकाल 10 फरवरी को पूरा हो रहा है।
0 komentar:
Post a Comment