Breaking: कपूर खानदार पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, Rajiv Kapoor का निधन

 Rajiv Kapoor का निधन

बॉलीवुड में साल 2020 जैसे काल बनकर आया था जिसने कई दिग्गज हस्तियों को हमसे छीन लिया। वहीं 2021भी कुछ खास नहीं जा रहा है आज बेहद दुखद खबर आई है कि अभिनेता ऋषि कपूर के छोटे भाई Rajiv Kapoor का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।

बता दें कि Rajiv Kapoor को चेम्बूर स्थित घर में हार्ट अटैक आया। उसके बाद उन्हें रणबीर कपूर सहित बाकी परिवार के सदस्य जल्दबाजी में इनलैक्स अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए इस खबर की पुष्टि की है।  Kapoor एक्टर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे। उन्होंने 1983 में फिल्म 'एक जान हैं हम' से डेब्यू किया था।

Rajiv Kapoor

'राम तेरी गंगा मैली' फिल्म में वो मुख्य भूमिका में नज़र आए थे. इसके अलावा वो कई और बड़ी फिल्मों आसमान (1984), लवर बॉय (1985), जबरदस्त (1985) और हम तो चले परदेस (1988) में भी नज़र आए।

विदाई भाषण देते हुए भावुक हुए Ghulam Nabi Azad,

Kapoor ने जिन फिल्मों को प्रोड्यूस किया उसमें आ अब लौट चलें (1999), प्रेमग्रंथ (1996) और Henna (1991) है. प्रेमग्रंथ को Rajiv Kapoor ने डायरेक्ट भी किया था।

Rajiv Kapoor

बॉलीवुड में शोक की लहर

ये खबर सुनते ही बॉलीवुड में शोक की लहर है, तुषार कपूर सहित कई बड़े सितारों ने उनके निधन पर दुख जताया है.

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment