CBSE EXAM ALERT
CBSE ने कल यानी की मंगलवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड की डेट शीट जारी कर दी है। इस बार ये डेट शीट परीक्षा से 3 महीने पहले जारी कर दी है। इससे 10वीं और 12वीं की बोर्ड के स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी। परीक्षा मई में शुरू होकर जून में खत्म हो रही है। CBSE EXAM ALERT
आइये जानते है कब कौन सी परीक्षा पड़ रही है-
दो शिफ्ट में होंगी 12वीं की परीक्षाएं CBSE EXAM ALERT
CBSE की तरफ से कहा गया है कि कम दिनों में एग्जाम खत्म करने के लिए 12वीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी।
दूसरी शिफ्ट में उन विषयों की परीक्षा ली जाएगी, जिन्हें विदेशों में स्थित CBSE स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाता।
पहली शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक पेपर होंगे।
सुबह की शिफ्ट में आंसर बुक 10 बजे से 10:15 बजे के बीच और दोपहर की शिफ्ट में 2 बजे से 2:15 बजे के बीच आंसर बुक बांट दी जाएगी।
इसके बाद क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का वक्त मिलेगा।
CBSE EXAM ALERT : ज्यादा होंगे Multiple Questions
एग्जाम में 33% इंटरनल च्वाइस क्वेश्चन होंगे। इस बार एग्जाम में MCQ यानी मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन ज्यादा पूछे जाएंगे।
शिक्षा मंत्रालय ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में ऐसे सवालों की संख्या हर साल 10% बढ़ाने का नोटिस जारी किया था।
10वीं के पेपर 4 मई को लैंग्वेज से शुरू होंगे। आखिरी पेपर 7 जून को कम्प्यूटर एप्लीकेशंस का होगा। 12वीं के भी पेपर 4 मई को इंग्लिेश पेपर के साथ शुरू होंगे।
आंत्रप्रेन्योरशिप, बायाटेक्नोलॉजी, लाइब्रेरी साइंस, ब्यूटी एंड वेलनेस और एग्रीकल्चर जैसे सब्जेक्ट्स के साथ 11 जून को परीक्षा खत्म होगी।
Railway Jobs: पश्चिम मध्य रेलवे में 561 अपरेंटिस पदों पर भर्ती, देखें डिटेल्स
CBSE EXAM ALERT : ऐसे डाउनलोड करें ऑफिशियल वेबसाइट से डेटशीट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gov.in पर जाएं।
- यहां अपडेट सेक्शन के अंदर डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपनी क्लास सिलेक्ट करें।
- इसके बाद डेटशीट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे।
CBSE EXAM ALERT : 10th Date Sheet
CBSE EXAM ALERT: 12th Date Sheet
0 komentar:
Post a Comment