किस रास्ते से भीड़ के साथ लाल किले पहुंचा दीप सिद्धू? क्राइम सीन रीक्रिएट कर रही पुलिस


देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को आज क्राइम ब्रांच की टीम चाणक्यपुरी से लाल किला लेकर पहुंच रही है. यहां पर गणतंत्र दिवस वाले दिन हुई घटना के सीन को रीक्रिएट किया जा रहा है. बता दें पूछताछ के दौरान दीप सिद्धू ने दावा किया कि वह भावुक होकर किसानों के साथ जुड़ गया था. हालांकि, पूछताछ में दीप सिद्धू ने साफ किया कि उसका जुड़ाव किसी कट्टरपंथी संगठन से नहीं है, लेकिन वो तोड़फोड़ वाली विचारधारा में विश्वास करता है

 क्राइम ब्रांच की टीम दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को लेकर फिलहाल उस रूट पर है, जहां से वो लाल किले भीड़ के साथ पहुंचे थे. दीप सिद्धू और इकबाल सिंह से  पुलिस पूरा रूट समझ रही है. एक तरह से कहें तो दोनों को लेकर 26 जनवरी हिंसा का क्राइम सीन रिक्रिएट कर रही है. इसका बाद टीम दीप सिद्धू को लेकर लाल किला जाएगी. 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment