टीवी का बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस Bigg Boss 14 जैसे-जैसे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे यह और भी दिलचस्प होता जा रहा है। बता दें कि शो Bigg Boss 14 में बतौर चैलेंजर एंट्री करने वाले एक्ट्रेस राखी सावंत को घर की सबसे ज्यादा एंटरटेनर माना जा रहा है। वह जबसे शो Bigg Boss 14 में आई हैं तबसे अभिनव के लिए अपने प्यार का इजहार अलग-अलग अंदाज में करती रहती हैं। एक एपिसोड में उन्होंने अपने पूरे शरीर पर अभिनव का नाम और आई लव यू लिखवाया था, और लगातार उनके पीछे घूमती रही थीं।
हाल ही में Bigg Boss 14 एपिसोड में राखी सावंत ने बातरूम एरिया में कविता कौशिक के नाम से अभिनव को ठरकी कह दिया था जिसे सुनकर अभिनव बहुत नाराज हो गए थे, और दोनों की जिसपर जमकर बहस हो गई थी। राखी ने बार-बार उन्हें ठरकी कहा, इस पर रुबीना दिलाइक और भी ज्यादा गुस्सा हो गईं। उन्होंने टॉयलेट में रखी बाल्टी का पानी राखी सावंत के ऊपर फेंक दिया। बाद में बिग बॉस ने रुबीना दिलाइक को इस हरकत के लिए दंड दिया। अब रुबीना पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट रहेंगी।
लेकिन रुबीना के सपोर्ट में उनकी दोस्त और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी आईं हैं। काम्या का एक ट्वीट वायरल हो रहा है और रुबीना के फैंस भी इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। काम्या ने अपने ट्वीट में कहा कि वो भी रुबीना की जगह होती तो यहीं करती। उन्होंने लिखा,"रुबीना ने जो किया मैं भी वही करती... राखी सावंत तुम्हें जानने की जरूरत है कि कब और कहां रुकना है।"
काम्या ने इसके बाद एक और ट्वीट किया," हाहाहा.... मैं उसे बेहद पसंद करती हूं। मुझे बहुत खुशी होगी अगर वो ट्रॉफी जीतती है। मगर जहां वो गलत होगी मैं उस बात को भी लिखूंगी... आप सभी को ये समझने की जरूरत है।" काम्या बिग बॉस को करीब से फॉलो करती हैं और घर के सही कंटेस्टेंट का सपोर्ट करती हैं। इससे पहले वो विकास गुप्ता और कविता कौशिक का भी समर्थन कर चुकी हैं।
0 komentar:
Post a Comment