जब नींद में इस शख्स ने निगल लिया Airpod, सुबह हुआ कुछ ऐसा ...

 आपने छोटे बच्चों को सिक्का या कोई भी चीज निगल लेने की बातें सुनी होंगी लेकिन अगर कोई बड़ा व्यक्ति नींद में अपने Airpod ही निगल जाए तो सोचिए क्या होगा? दरअसल, अमेरिका के मैसाचुसेट्स में ऐसा ही एक मामला सामने आया है  यहां एक शख्स ने नींद में अपने Airpod ही निगल लिए। सुबह जब वह सोकर उठा तो सांस लेने में दिक्कत हुई। इसके बाद जब वह डॉक्टर के पास गया तो उसे पता चला कि वह नींद में अपने एक एयरपॉड को ही निगल गया था।

बता दें कि 38 साल के ब्रैड गॉथियर वॉर्सेस्टर में रहते हैं। नींद से जागने के बाद जब उन्होंने पानी पीने की कोशिश की तो उन्हें पानी निगलने में भी काफी परेशानी हुई। इसे बाद उन्हें महसूस हुआ कि उनके सीने में कुछ चुभ सा रहा है। दोपहर होते-होते उन्हें महसूस हुआ कि उनका Airpod कहीं मिसिंग है।

अब उन्हें थोड़ा एहसास हुआ कि शायद कुछ गड़बड़ है। वहीं जब ये बात ब्रैड ने अपनी फैमिली में बताई तो वे उनका मजाक बनाने लगे कि तुम्हे सीने में दर्द हो रहा तो हो सकता है तुमने नींद में अपना एयरपॉड निगल लिया हो। घरवालों की मजाक में कही गई ये बात उस समय सच साबित हुई जब ब्रैड सीने में दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास गए।

सर्जरी से निकाला गया एयरपॉड

डॉक्टर ने जब उनका एक्स-रे किया तो सारी बात सामने आ गई। ब्रैड ने सच में नींद में अपना Airpod निगल लिया था। डॉक्टर ने उन्हें बताया कि एयरपॉड उनकी खाने की नली में जाकर फंस गया था जिसे सर्जरी के बाद ही निकाला जा सकता था। इसके बाद ब्रैड ने सर्जरी कराई। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के दौरान हैरान कर देने वाली बात ये रही कि सर्जरी कर निकालने के बाद भी एयर पॉड काम करता रहा।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment