Telegram : जब से WhatsApp ने Privacy Feature को लेकर एक नये अपडेट की घोषणा की हैं तब से ही लोगो में WhatsApp के प्रति रोष देखने को मिल रहा हैं। ऐसे में लोग दूसरे बेहतर इंस्टैंट मैसेजिंग Options की तलाश कर रहे है। इसी बीच कई सारे Apps, WhatsApp के इस गलती का फायदा उठाते हुए एक के बाद एक नए Features को Launch कर रहे है।
Telegram ने भी इसी में बाज़ी मारते हुए एक नए Feature को पेश किया हैं।
Telegram के इस Feature में यूजर्स अपनी Whatsapp या अन्य ऐप्स की चैट्स को Apps पर ट्रांसफर कर सकेंगे।
ये फीचर यूजर्स के लिए बेहद ही उपयोगी साबित होगा। आइए आपको बताते हैं Telegram के नए फीचर के बारे में पूरी डिटेल-
Telegram ने अपने एक Blog के माध्यम से फीचर की घोषणा करते हुए इसके इस्तेमाल के बारे में डिटेल से जानकारी दी है।
कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार.... अधिक गोपनियता और स्वतंत्रता के साथ इस साल जनवरी में Telegram की यूजर्स की संख्या 100 मिलियन से अधिक हो गई है।
ऐसे में उन संदेशों और मेमोरी के बारे में क्या है जो पुराने ऐप्स में मौजूद हैं?
इसीलिए Telegram ने बेहद ही खास फीचर पेश किया है। जाने क्या हैं यह Feature ....
कंपनी ने जानकारी दी है कि चैट्स ट्रांसफर की सुविधा आईओएस और एंड्राइड दोनों यूजर्स के लिए पेश की गई है।
इसके लिए यूजर्स को अपनी व्हाट्सऐप Contact इंफो और ग्रुप इंफो में जाना होगा। जहां एक्सपोर्ट चैट पर क्लिक कर टेलीग्राम पर जाएं।
व्हाट्सऐप चैट में मोर और फिर एक्सपोर्ट चैट में जाकर टेलीग्राम पर क्लिक करें। इस प्रोसेस के बाद आपकी व्हाट्ऐप चैट उसी दिन टेलीग्राम पर ट्रांसफर हो जाएगी।
Telegram : एक्सट्रा स्पेस नहीं
टेलीग्राम का दावा है कि चैट को ट्रांसफर करने के बावजूद, मीडिया या चैट्स एक्सट्रा स्पेस नहीं लेगा। कंपनी का दावा है कि यूजर्स अपने सभी पुराने मैसेज, फोटो और वीडियो को एक्सेस करते समय कोई स्पेस नहीं लेता।
Telegram : जानकारी स्टोर नहीं
WhatsApp कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि टेलीग्राम सर्वर हटाए गए चैट और कॉल लॉग के बारे में जानकारी स्टोर नहीं करते हैं।
WhatsApp :मैसेज को डिलीट करने की सुविधा
टेलिग्राम यूजर्स उन मैसेज को भी डिलीट कर सकते हैं जो वे भेजते हैं और प्राप्त करते हैं। नए अपडेट के बाद टेलीग्राम का दावा है कि यूजर्स गुप्त चैट, उनके द्वारा बनाए गए ग्रुप्स और यहां तक कि हिस्ट्री को भी डिलीट कर सकते हैं।
WhatsApp छोड़ने वाले यूजर्स को फायदा
नया फीचर यूजर्स को वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को भी दो व्यक्ति के साथ-साथ ग्रुप चैट को ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। इस फीचर से उन लोगों को ज्यादा फायदा होगा जो व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी की वजह से व्हाट्सऐप छोड़ना चाहते हैं।
WhatsApp चैट्स को Telegram पर ऐसे करें ट्रांसफर
1. आईओएस यूजर्स- WhatsApp Contact Info or Group Info>>>Export Chat>>>Apps
2. एंड्रॉयड यूजर्स- WhatsApp Chat>>> More>>> Export Chat>>>Apps
0 komentar:
Post a Comment