गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने एक खास पगड़ी पहनी हुई हैं। आज देश का 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा हैं। आइए जानते हैं पगड़ी पहनने के पीछे की खासियत-
2015 से लेकर अब तक हर साल गणतंत्र दिवस पर कपड़ों के मामले में पीएम मोदी हमेशा अपनी अलग पहचान रखते हैं।गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी पारंपरिक कुर्ता पायजामा, जैकेट पहने और कंधे पर शॉल डाले नज़र आए।
पीएम मोदी को ये पगड़ी गुजरात में जामनगर के शाही परिवार ने उपहार के रूप में भेंट की थी. इसलिए पीएम मोदी गणतंत्र दिवस पर साफा बांधने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए इस बार खास पगड़ी पहनकर आए।
पीएम मोदी हर साल गणतंत्र दिवस पर अलग तरह की पगड़ी पहने नजर आते हैं. पिछले साल उन्होंने 'बंधनी' पहनी थी।
इस मौके पर पीएम मोदी ने शहीदों को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पोलैंड में शरणार्थी भी प्यार से जामनगर को 'लिटिल पोलैंड' के रूप में याद करते हैं, जिसके नाम पर बाद में एक फिल्म भी बनाई गई थी।
गणतंत्र दिवस के मौके पर आसमान से लेकर जमीन पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। आज गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी चार सुरक्षा घेरों में कैद हो गई। दिल्ली में रात से ही बड़ी इमारतों पर 100 स्नाइपर तैनात कर दिए गए हैं।
PM MODI Tweet
देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!
Wishing all the people of India a Happy #RepublicDay. Jai Hind!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2021
परेड का ‘शो-स्टॉपर’ होगा राफेल लड़ाकू विमान
राफेल लड़ाकू विमान पहली बार गणंतत्र दिवस परेड की फ्लाई-पास्ट में तो दिखाई देगा ही, परेड का समापन भी आसमान में राफेल की वर्टिकल-चार्ली मैन्युवर से होगा। पिछले कई सालों से सुखोई विमानों के मैन्युवर से परेड का समापन होता था, लेकिन अब ये जगह राफेल ने ले ली है। यानि इस बार परेड का शो-स्टॉपर राफेल ही होगा। राफेल के अलावा, स्वेदशी लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर एलसीएच, महिला फाइटर पायलट और एंटी-रेडिएशन मिसाइल, रूद्रम की ताकत भी इस बार गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार दिखाई पड़ेगी।
0 komentar:
Post a Comment