AIIMS के डायरेक्टर Dr. Randeep Guleria ने कहा सुबह से काम पर हूं.
AIIMS के डायरेक्टर Dr. Randeep Guleria ने देश में Corona Vaccine लगवाने के एक दिन बाद सोमवार को अपना अनुभव साझा किया. डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि Corona Vaccine का मुझ पर कोई side effect नहीं है, मैं सुबह से काम कर रहा हूं. अभी भी मीटिंग कर रहा हूं. मैं बिल्कुल ठीक हूं.
Corona Vaccine लगाने के बाद side effect और एलर्जी की चर्चा करते हुए AIIMS के डायरेक्टर Dr. Randeep Guleria लोगों से कहा कि मामूली side effect से हमें डरने की जरूरत नहीं है, अगर आप कोई भी दवाई लेते हैं, तो कुछ एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है और ऐसा रिएक्शन क्रोसिन, पैरासिटामोल जैसी साधारण दवाई से भी हो सकता है.
ऐसे में परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. AIIMS के डायरेक्टर Dr. Randeep Guleria ने कहा कि Corona Vaccination से हार्ट अटैक नहीं होता है. इसके साधारण side effect में शरीर में दर्द, जहां टीका लगा है, वहां पर थोड़ा सा दर्द, हल्का फीवर हो सकता है. ये side effect 10 फीसद से भी कम लोगों को होते हैं.
किसी को घबराने की जरूरत नहीं-
AIIMS के डायरेक्टर Dr. Randeep Guleria ने कहा कि अगर सीरियस side effect की बात करें तो, शरीर पर चकत्ते निकल सकते हैं, घबराहट हो सकती है, सांस फूलने की समस्या हो सकती है. डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि अगर ऐसा भी होता है, तो इसमें कोई घबराने की बात नहीं है, सब जगह इंतजाम किए गए हैं. Side Effect से निपटने के लिए सेंटर बनाए गए हैं.
जिंदगी सामान्य बनाने के लिए corona vaccine जरूर लगवाएं-
AIIMS के डायरेक्टर Dr. Randeep Guleria ने लोगों से Corona Vaccine लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर अगर हमें को कोविड संक्रमण से बाहर निकलना है, मौत की दर को कम करना है, अर्थव्यवस्था वापस पटरी पर लानी है, तो हमें बिना झिझक Corona Vaccine लेनी चाहिए.
डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि देश में हमें स्कूल शुरू करने हैं, जिंदगी को नॉर्मल करना है, तो सभी को आगे आकर Corona Vaccine लगानी चाहिए. तभी हम आगे बढ़ पाएंगे, तभी देश पहले की तरह पटरी पर लौट पाएंगा. योग सबसे सरल सहज और शांत
https://twitter.com/ANI/status/1350322958888124416
बता दें कि 16 जनवरी से देश में दुनिया का सबसे बड़ा Covid Vaccination Campaign शुरू हो गया. इस अवसर पर AIIMS के डायरेक्टर Dr. Randeep Guleria ने भी AIIMS में corona vaccine लगवाया.
उन्हें यहां तीसरे नंबर पर टीका लगाया गया. यह पूरा कार्यक्रम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में हुआ. डॉ. गुलेरिया ने यह टीका इसलिए भी लगवाया ताकि अन्य लोगों को विश्वास हो कि यह टीका सुरक्षित है और इसे हर लाभार्थी को बिना किसी शक के लगवाना चाहिए.
Vaccination अभियान के पहले चरण में कुल तीन करोड़ लोगों को टीके लगाए जाएंगे. इनमें स्वास्थ्यकर्मचारी, फ्रंट लाइन कोविड योद्धा जैसे सफाई कर्मी, पुलिस के जवान आदि शामिल हैं...
0 komentar:
Post a Comment