कृषि कानूनों के खिलाफ आज दिल्ली सीमाओं पर किसान आंदोलन का 62वां दिन है। आंदोलनरत किसान आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। ट्रैक्टर रैली के कारण राजधानी के कई बॉर्डर्स पर हजारों की संख्या मे सशस्त्र बल सुरक्षा कर्मियों को तैनात किय गया है। बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतेजामात किए गए हैं।
हंगामे के साथ शुरू हुई रैली
सिंघु बॉर्डर से किसानों ने ट्रैक्टर रैली हंगामे के साथ शुरू कर दी है। बता दें कि ट्रैक्टर रैली कंझावला चौक-औचंदी बॉर्डर-केएमपी-जीटी रोड जंक्शन की तरफ बढ़ रही है। वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।
नशे और भड़काऊ नारों की मनाही
किसानों को परेड के लिए निर्देश दिए गए हैं कि परेड में ट्रैक्टर और दूसरी गाड़ी चलेंगी, लेकिन ट्राली नहीं जाएगी, जिन ट्रालियों में विशेष झांकी बनी होगी उन्हें छूट दी जा सकती है।
अपने साथ 24 घंटे का राशन पानी पैक करके चलें। हर ट्रैक्टर या गाड़ी पर किसान संगठन के झंडे के साथ-साथ राष्ट्रीय झंडा भी लगाया जाए। किसी भी पार्टी का झंडा नहीं लगेगा। अपने साथ किसी भी तरह का हथियार ना रखें, लाठी या जेली भी ना रखें। किसी भी भड़काऊ या नेगेटिव नारे वाले बैनर ना लगाएं।
0 komentar:
Post a Comment