Bigg Boss 14: जब राखी सावंत उतारने लगी अभिनव की पैंट तो रुबीना बोलीं- हद में रहो वरना...

 टीवी का बहुचर्चित विवादित रियलिटी शो बिग बॉस Bigg Boss 14 जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है और भी दिलचस्प होता जा रहा है। पिछले कई एपिसोड्स से राखी सावंत अपने मीठे और प्यारे शब्दों केसाथ अभिनव शुक्ला के लिए प्यार जता रही है।

Bigg Boss 14 हाल ही एक एपिसोड में वह अपने पूरे शरीर पर लाल रंग से 'आई लव अभिनव' लिखवाकर पूरे घर में घूमते हुए नजर आईं। इसके बाद वह अपने जूली मोड में चली गईं और अभिनव के अंडरवियर को कैंची से काट दिया।

बता दें कि राखी ने अब हदें पार कर दी हैं उन्होंने अभिनव की पैंट को नीचे खींचने की कोशिश की थी Bigg Boss 14 आने वाले प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अभिनव जहां भी जाएंगे, राखी उनका पीछा करते हुए नजर आएंगी।

Bigg Boss 14

वह अभिनव के लिए अपने प्यार का इजहार करेंगी लेकिन अभिनव उनके प्यार में कोई रुचि नहीं दिखाएंगे। वह राखी से भागने की कोशिश करेंगे लेकिन ये कोशिश असफल हो जाती है।

Bigg Boss 14  अभिनव बिल्कुल परेशान और असहाय महसूस करेंगें।

गले सीन में हम देखते हैं कि अभिनव जब गार्डन एरिया में अपनी अपर बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए घूमते हैं, तभी राखी लाइन क्रॉस करती हैं और अभिनव की शॉर्ट्स का नाड़ा खींचती हैं. अभिनव पीछे हटते हैं और अपने आप को राखी की हरकत से बचाते हैं।राखी की ये हरकत रुबीना दिलाइक को बर्दाश्त नहीं होती और वह राखी को लिमिट्स में रहने की चेतावनी देती हैं।

Bigg Boss 14  राखी को हद में रहने की नसीहत

रुबीना कहती हैं,"राखी अपनी हद में रहो। रुबीना उन्हें काफी गुस्से में कहती हैं, लेकिन राखी रुबीना के गुस्से की परवाह नहीं करती। इसके राखी और रुबीना में बहस होती है| राखी उनसे कहती हैं कि अभिनव रियल लाइफ में उनके पति होंगे लेकिन बिग बॉस 14 में वह उनके को-कंटेस्टेंट हैं। वह रुबीना से कहती हैं कि उन्हें जो एंटरटेनमेंट लगता है, उसे वो लगातार करेंगी, इस पर रुबीना और गुस्सा हो जाती हैं।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment