बैंक में घुसे चार बदमाश, 40 लाख रुपये लूटकर हुए फरार

 बिहार के वैशाली जिले में एक्सिस बैंक की ब्रांच में चार बाइक सवार बदमाशों द्वारा 40 लाख रुपये की लूट वारदात को अंजाम दिया गया। लोगो द्वारा पता चला है कि चार बाइक सवार बदमाश ग्राहक बनकर बैंक में घुसे थे। इसके बाद उन्होंने बैंक लूटा और पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस बदमाशों की धर-पकड़ में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई है।

 

सभी के फोन छीने गए

लोगों ने बताया कि एक बदमाशों ने सभी ग्राहकों को एक तरफ कर दिया। साथ ही, उनके मोबाइल फोन भी अलग रखवा दिए। वहीं, दूसरे बदमाश ने बैंक के सभी कर्मचारियों को पिस्टल दिखाकर एक कोने में इकट्ठा कर दिया। इसके बाद दोनों बदमाशों ने करीब 40 लाख रुपये बैग में भर लिए।

पिस्टल लहराकर हो गए फरार

बैंक में मौजूद लगभग सारा कैश बटोरने के बाद बदमाश बाहर निकल गए। इसके बाद वे अपने दोनों साथियों के संग बाइक पर सवार हुए और पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। बताया जा रहा है कि भागने से पहले बदमाशों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले।

लोगों में मची अफरातफरी

वैशाली जिले में बैंक लूट की सूचना मिलते ही अफरातफरी मच गई। पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए और तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है।

DIGITAL DESK PUBLISHED BY: ANURAG SINGH

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment