सीएए का दिखने लगा खौफ!


         सीएए का दिखने लगा खौफ!

  • सीएए के डर से भागने लगे घुसपैठिये
  • पिछले एक महीने में आई तेजी
  • सुरक्षा बलों ने कहा, सीएए का दिख रहा खौफ
  • अवैध रूप से घुसपैठ करते हैं बांग्लादेशी
  • रोजगार और खाने की तलाश में आते हैं भारत
  • बांग्लादेश में गरीबी के कारण आते हैं भारत
  • बार्डर पर फेंसिंग और बिजली ना होने का उठाते हैं फायदा
  • अकेले जनवरी में ही अब तक भागे 268 बांग्लादेशी
  • 2019 में आये थे 1000 बांग्लादेशी घुसपैठिये
  • अब तक भारत ने 445 बांग्लादेशियों को भेजा वापस 



केंद्र सरकार ने जबसे सीएए कानून बनाया है... तब से इसका असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है.. जहां भारत में कुछ लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं.. वहीं इस कानून के फायदे भी अब दिखने लगे हैं... ताजी खबर ये आ रही है... कि सीएए कानून बनने के बाद बांग्लादेशी घुसपैठियों में इसका खौफ दिखने लगा है.. बांग्लादेशी घुसपैठिये तेजी से भारत से भाग रहे हैं.... और वापस अपने देश में जा रहे हैं... पिछले एक महीने में इसमें तेजी देखने को मिली है.. नागरिकता संशोधन कानून के लागू होने के बाद से भारत में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठिये को डर सताने लगा है... सीमा सुरक्षा बल ने कहा है कि सीएए के बाद से भारत में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिक अपने देश वापस जाने लगे हैं... पिछले एक महीने में अवैध नागरिकों के देश छोड़ने की घटनाओं में वृद्धि देखने के मिली है... अर्धसैनिक बल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अवैध रूप से भारत में बसने वालों को नागरिकता कानून का डर सताने लगा है... उन्होंने कहा कि जबसे सीएए लागू हुआ है.. तबसे अवैध नागरिकों के अपने देश लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है... बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल ने बताया कि पिछले एक महीने में देश के सीमावर्ती इलाकों से अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के देश छोड़ने में काफी वृद्धि हुई है... अकेले जनवरी में उन्होंने 268 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ा था.... जिनमें से ज्यादातर पड़ोसी देश बांग्लादेश में वापस जाने की कोशिश कर रहे थे..

अधिकारियों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय सीमा के बड़े इलाके में फेंसिंग और बिजली नहीं है...  इसका फायदा उठाकर घुसपैठिए भारत में प्रवेश करने में सफल हो जाते हैं... लेकिन अब यही घुसपैठिए उसी रास्ते से वापस भाग रहे हैं... वहीं, इससे पहले बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश कि तरफ से कहा गया था कि पिछले दो महीनों में 445 बांग्लादेशी नागरिक वापस भेजे गए हैं... बीजीबी के महानिदेशक मेजर जनरल मुहम्मद शफीनुल इस्लाम के अनुसार 2019 में अवैध रूप से सीमा पार करने पर 1000 लोगों को बांग्लादेश में गिरफ्तार किया गया था जिनमें से 445 नवंबर-दिसंबर में आए थे...

फिलहाल इस खबर से इतना तो तय है कि सीएए कानून ने अपना काम करना शुरू कर दिया है... यहीं कारण है कि वर्षों से भारत में जमे अवैध घुसपैठिये दुम दबा कर भारत से भाग रहे हैं.. आपको बता दें कि बांग्लादेशी घुसपैठिये देश पर एक बोझ की तरह हैं.. जो ना केवल अराजक काम कर रहे हैं.. बल्कि देश की कानून व्यवस्था के लिए भी खतरा हैं... भारत में बांग्लादेशी घुसपैठियों की कुल संख्या कोई नहीं जानता लेकिन अनुमान है कि इनकी संख्या 5 करोड़ से भी ज्यादा है..... ऐसे में देखना होगा कि भारत सरकार बांग्लादेशियों घुसपैठियों को कब तक देश से बाहर निकालती है.. 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment