ये घुसपैठिया-घुसपैठिया क्या है?
- कांग्रेस और बीजेपी ने जनता को चिंता में डाला
- दोनों ने एक दूसरे के नेताओं को कहा ‘घुसपैठिया’
- अधीर रंजन ने पीएम और गृहमंत्री को कहा था बाहरी
- अब बीजेपी के नेता आए सामने
- संसदीय कार्यमंत्री ने कहा, सोनिया विदेशी
- प्रह्लाद जोशी ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष हैं ‘घुसपैठिया’
- देश की जनता पशोपेश में, आखिर कौन हैं ‘घुसपैठिया’
- गृहमंत्री के NRC वाले बयान से मचा है बवाल
- लगातार बयानबाजियों का दौर है जारी
- दोनों दल एक दूसरे के वोट बैंक को साध रहे
- किसी को भी नहीं गरीब जनता की चिंता
देश में एक तरफ एनआरसी को लेकर बहस छिड़ी
है.. वहीं इसी मुद्दे पर अब राजनीतिक दल मुखर होने लगे हैं.. राजनीतिक दल अब एक
दूसरे को ही घुसपैठिया कहने लगे हैं.. अभी हाल ही में विपक्ष के नेता अधीर रंजन
चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को घुसपैठिया कहा था.. अब
बीजेपी के नेता और संसदीय कार्यमंत्री भी सामने आ गए हैं.. उनहोंने कांग्रेस की
अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को घुसपैठिया कह दिया है.. राजनेताओं के इस तरह से
आरोप और प्रत्यारोपों से जनता कन्फ्यूज हो गई है.. कि आखिर कौन है घुसपैठिया.
कांग्रेस
नेता अधीर रंजन चौधरी के ‘घुसपैठिए’ वाले बयान पर लोकसभा
में लगातार हंगामा हो रहा है. सोमवार को सदन में बहस इतनी तीखी हो गई कि संसदीय
कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को ‘घुसपैठिया’
कह
दिया.... इसके बाद कांग्रेस की ओर से लोकसभा में ज़ोरदार हंगामा किया गया.. बता
दें कि बीजेपी कांग्रेस नेता अधीर रंजन के घुसपैठिया वाले बयान से नाराज है... अधीर रंजन ने पीएम मोदी और गृहमंत्री
अमित शाह को घुसपैठिया बताया था.. उन्होंने कहा था कि चुंकि ये दोनों गुजरात से दिल्ली
आए हैं.. इसलिये ये घुसपैठिये हैं.. इस मुद्दे पर संसद में लगातार बहस चली,..
जिसमें संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी लगातार मांग कर रहे थे कि अधीर रंजन
चौधरी माफी मांगें.. इसी दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी
को देश की जनता ने लगातार दूसरी बार चुनकर भेजा है.. ऐसे लोकप्रिय
नेता को कांग्रेस ने घुसपैठिया कहा है.. जबकि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष खुद घुसपैठिया
हैं... यहां आपको बता दें कि सोनिया गांधी का ताल्लुक इटली से है.
यहां
आपको बता दें कि घुसपैठिया उसे कहते जो देश में घुसपैठ करता है.. ये देश का नागरिक
नहीं होता है.. और मजबूरी में या काम के सिलसिले में चोरी छुपे सीमाओं को लांघकर
देश में प्रवेश करता है... भारत में सबसे ज्यादा घुसपैठ बांग्लादेश से होती है...
बांगलादेश के करीब 5 करोड़ लोगों ने अवैध तरीके से घुसपैठ की है.. और वो भारत में
रह रहे हैं.. वहीं पाकिस्तान से भी घुसपैठिये आते हैं.. लेकिन ये ज्यादातर आतंकी
होते हैं.. इसमें पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या बहुत कम होती है.. हालांकि
पाकिस्तान के कई हिंदुओं ने भारत में घुसपैठ की है.. और वो भारत का नागरिक बनना
चाहते हैं.. क्योंकि उन्हें उनके देश में परेशान किया जा रहा है,, वहीं मयांमार से
भगाये गए रोहिंग्या मुस्लिम भी भारत में चोरी छुपे रह रहे हैं... इनको भी देश से
निकालने की तैयारी चल रही है... भारत में एनआरसी के माध्यम से देश के नागरिकों की
पहचान की जाएगी.. इसमें जो भी घुसपैठिया साबित होगा उसको देश से बाहर निकाला
जाएगा.. इसी बात को लेकर संसद में लगातार बवाल जारी है.. ये बवाल इतना बढ़ गया है
कि नेता एक दूसरे को ही घुसपैठिया कहने लगे हैं.
कांग्रेस और बीजेपी जहां एक दूसरे के नेताओं को घुसपैठिया कह रहे हैं.. वहीं देश
की जनता इन नेताओं के बयान से नाराज हो रही है... एक तरफ अधीर रंजन हैं तो दूसरी
तरफ प्रह्लाद जोशी. कोई किसी से कम नहीं रहना चाहता.. संसद में आरोपो और प्रत्यारोपों
का दौर जारी है.. यहां आपका जानना जरूरी है कि संसद के एक सत्र पर देश की जनता का
करोड़ों रुपया खर्च होता है.. ऐसे में नेताओं का फिजूल की बातों में समय व्यर्थ
करना समझ से परे है.. यहां आपको बता दें कि दोनों ही दलों को अपने अपने वोट बैंक
कि चिंता है.. एक को मुस्लिम की तो दूसरे को हिंदू की... लेकिन किसी को भी गरीब
जनता की फिक्र नहीं है.. नेताओं को चाहिये कि वो एक दूसरे के नेताओं
को घुसपैठिया ना कहें.. बल्कि जो सही मायने में घुसपैठिये हैं उन पर कार्रवाई
करें.
EDITOR- SACHIN SHARMA
EDITOR- SACHIN SHARMA
0 komentar:
Post a Comment