राफेल पर ‘सुप्रीम’ फैसले के बाद बीजेपी उग्र


                                  राफेल पर 'सुप्रीम' फैसले के बाद बीजेपी उग्र



राफेल पर ‘सुप्रीम’ फैसले के बाद बीजेपी उग्र

राफेल पर सुप्रीम फैसले के बाद बीजेपी उग्र

राफेल विमान मामले में केंद्र सरकार को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा क्लीन चिट मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी देश भर में विरोध प्रर्दशन कर रहीं है.....इस प्रर्दशन में भाजपा के कोई दिग्गज नेताओं ने कहा है कि राहुल देश से माफी मांगे...जिस के चलते कांग्रेस ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है...केन्द्रीय सरकार खिलाफ बड़ा जन आंदलोन करने कि बात कही है........ इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भी बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी के खिलाफ लांबद दिखाई दिए..... आप देख सकते है तस्वीरों में कि किस तरह बीजेपी के लोग राहुल गांधी के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर रही है...... गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है...... कैसे सभी लोग प्रदर्शन कर रहे है....... आप ये साफ देख सकते है..... हमारी विशेष कवरेज में आप देख रहे है कि बीजेपी कैसे राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है


कांग्रेस के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रर्दशन



जिले भर में प्रदर्शन का दौर शुरू



About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment