एक सीजन के ब्रेक के बाद Ranji Trophy का आयोजन होने जा रहा है| कोरोना की वजह से Ranji Trophy के पिछले सीजन को रद्द कर दिया गया था| वहीं, Covid-19 की तीसरी लहर को देखते हुए इसे पहले अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था| खिलाड़ियों और कई राज्य संघों की मांग के बाद इस साल Ranji Trophy का औयोजन किया जा रहा है| पहले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जनवरी से होनी थी, अब नए शेड्यूल के हिसाब से यह टूर्नामेंट 10 फरवरी से शुरू होगा|
Ranji Trophy का पहला चरण 10 फरवरी से 15 मार्च तक खेला जाएगा, जबकि Indian Premier League (IPL) के बाद का चरण 30 मई से 26 जून तक होगा| Cricket Board Of India (BCCI) के सचिव Jay Shah ने state units को गुरुवार को यह जानकारी दी|
Jay Shah के पत्र से स्पष्ट हो गया है कि यह सबसे छोटे प्रथम श्रेणी सत्र में से एक होगा जिसमें अधिकांश टीम को सिर्फ तीन मैच खेलने को मिलेंगे| इसका मतलब हुआ कि group league चरण से बाहर होने वाली टीम को बढ़ी हुई मैच फीस का अधिक फायदा नहीं मिलेगा|
जानकारी के मुताबिक़ चार-चार टीम के आठ elite group बनाए जाएंगे, जबकि बाकी बची छह टीम को प्लेट डिविजन में जगह मिलेगी| टूर्नामेंट के दौरान 62 दिन में 64 मुकाबले खेले जाएंगे| पहले चरण में 57 मैच होंगे| दूसरे चरण में सात नॉकआउट मैच होंगे, जिसमें चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल और फाइनल होगा|
Elite Group के मैच Rajkot, Cuttack, Chennai, Ahemdabad, Trivandrum, Delhi, Haryana और Guwahati में खेले जाएंगे| प्लेट लीग मैच Kolkata में होंगे|
इसके पहले बोर्ड अध्यक्ष Sourav Ganguly ने भी Ranji Trophy को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया था| Sourav Ganguly ने कहा था की Ranji Trophy भारत का सबसे अहम घरेलू टूर्नामेंट है, और बोर्ड इसका आयोजन करने के लिए पूरी कोशिश कर रहा ह| Saurashtra ने Ranji Trophy का आखिरी सीजन 2019-20 जीता था|
0 komentar:
Post a Comment