Ranji Trophy का पहला चरण 10 फरवरी से होगा शुरू

 एक सीजन के ब्रेक के बाद Ranji Trophy का आयोजन होने जा रहा है| कोरोना की वजह से Ranji Trophy के पिछले सीजन को रद्द कर दिया गया था| वहीं, Covid-19 की तीसरी लहर को देखते हुए इसे पहले अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था| खिलाड़ियों और कई राज्य संघों की मांग के बाद इस साल Ranji Trophy का औयोजन किया जा रहा है| पहले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जनवरी से होनी थी, अब नए शेड्यूल के हिसाब से यह टूर्नामेंट 10 फरवरी से शुरू होगा|

Ranji Trophy 2022 Likely To Be Held In Two Phases: BCCI Treasurer Arun  Dhumal
Ranji Trophy का पहला चरण 10 फरवरी से 15 मार्च तक खेला जाएगा, जबकि Indian Premier League (IPL) के बाद का चरण 30 मई से 26 जून तक होगा| Cricket Board Of India (BCCI) के सचिव Jay Shah ने state units को गुरुवार को यह जानकारी दी|
Jay Shah के पत्र से स्पष्ट हो गया है कि यह सबसे छोटे प्रथम श्रेणी सत्र में से एक होगा जिसमें अधिकांश टीम को सिर्फ तीन मैच खेलने को मिलेंगे| इसका मतलब हुआ कि group league चरण से बाहर होने वाली टीम को बढ़ी हुई मैच फीस का अधिक फायदा नहीं मिलेगा|

Jay Shah named BCCI's representative on ICC Board
 जानकारी के मुताबिक़ चार-चार टीम के आठ elite group बनाए जाएंगे, जबकि बाकी बची छह टीम को प्लेट डिविजन में जगह मिलेगी| टूर्नामेंट के दौरान 62 दिन में 64 मुकाबले खेले जाएंगे| पहले चरण में 57 मैच होंगे| दूसरे चरण में सात नॉकआउट मैच होंगे, जिसमें चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल और फाइनल होगा|
Elite Group के मैच Rajkot, Cuttack, Chennai, Ahemdabad, Trivandrum, Delhi, Haryana और Guwahati में खेले जाएंगे| प्लेट लीग मैच Kolkata में होंगे|

It is up to you all to judge my legacy': Sourav Ganguly opens up on his run  as BCCI president | Cricket - Hindustan Times
इसके पहले बोर्ड अध्यक्ष Sourav Ganguly ने भी Ranji Trophy को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया था| Sourav Ganguly ने कहा था की Ranji Trophy भारत का सबसे अहम घरेलू टूर्नामेंट है, और बोर्ड इसका आयोजन करने के लिए पूरी कोशिश कर रहा ह| Saurashtra ने Ranji Trophy का आखिरी सीजन 2019-20 जीता था|

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment