भारत में दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) सहित उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों में हाड़ कँपा देने वाली ठंड पड़ रही है। आइएमडी (IMD) की मानें तो, ‘अगले 24 घंटों में पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और बिहार (Bihar) में सुबह और रात में घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं, जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir), लद्दाख (Ladakh), हिमाचल प्रदेश (Himanchal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) के कुछ इलाक़ों में अगले 2 दिनों में बर्फ़बारी के साथ बारिश का अनुमान है। साथ ही, पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi), उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) और उत्तरी राजस्थान (Northern Rajasthan) में 21 जनवरी तक बारिश के आसार हैं।’
आइएमडी (IMD) के अधिकारी ने बताया की, “कोहरा और बादल छाए रहने से दिल्ली (Delhi) के कई इलाक़ों में दिन में ठंड बढ़ सकती है। पिछले बृहस्पतिवार (20 जनवरी) से ही शहरवासी ‘सर्द दिन’ की स्थिति का सामना कर रहे हैं। सफ़दरजंग वेधशाला ने भी 14 जनवरी और 15 जनवरी को ‘सर्द दिन’ के तौर पर दर्ज किया।” आइएमडी (IMD) के मुताबिक, ‘सर्द दिन’ तब होता है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे हो। ‘गंभीर ठंड’ की स्थिति तब होती है जब अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 6.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है। वहीं, आज सुबह दिल्ली (Delhi), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश (North-East Madhya Pradesh) और बिहार (Bihar) के कई इलाक़ों में घना कोहरा छाया दिखा।”
अधिकारियों ने बताया कि, बुधवार (19 जलवरी) को गुलमर्ग (Gulmarg) और कश्मीर (Kashmir) में ऊँचाई वाले कुछ स्थानों पर बर्फ़बारी हुई और मैदानी इलाक़ों में कई जगह हल्की बारिश हुई। घाटी में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से अधिक रहा। गुलमर्ग (Gulmarg) में 1.2 सेंटीमीटर ताज़ा बर्फ़बारी हुई। घाटी में ऊँचाई वाले कुछ अन्य स्थानों पर भी बर्फ़बारी हुई।
0 komentar:
Post a Comment