Omicron ले रहा है लोगों की जान, इसे हल्का समझकर नज़रअंदाज नहीं किया जाना चाहिए”: WHO

 जब से दक्षिण अफ़्रीका (South Africa) में कोरोना वायरस (Corona Virus) का ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) पाया गया है, तब से यह वैरिएंट (Variant) दुनिया भर में बहुत ही तेज़ी से बढ़ रहा है। ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant), जो दुनियाभर में लाखों मौतों की वजह बना है, उसे डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) के मुक़ाबले कम गंभीर बताया जा रहा है। लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) को ले कर चेतावनी देते हुए गुरुवार (6 जनवरी) को कहा है की, “ओमिक्रॉन (Omicron) दुनियाभर में लोगों की जान ले रहा है और इसे हल्का समझकर नज़रअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

Coronavirus situation around the world warns WHO | कोरोना संकट: WHO की  देशों को चेतावनी, स्थिति बिगड़ रही है सावधान रहें

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने बताया की, “रिकॉर्ड संख्या में लोग इस नए वैरिएंट (Variant) के शिकार हो रहे हैं। कई देशों में इसकी रफ़्तार डेल्टा वैरिएंट (Delta Variantसे भी तेज़ है। जिसका मतलब है कि अस्पताल तेज़ी से भर रहे हैं। डेल्टा (Delta) की तुलना में ओमिक्रॉन (Omicron) कम गंभीर ज़रूर लग रहा हो, ख़ासकर टीका ले चुके लोगों में। हालांकि, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है इसे हल्के वैरिएंट (Variant) के रूप में वर्गीकृत किया जाना चाहिए।

WHO Reports On Sex Scandal Involving Its Staff During Congo's Ebola Crisis  : Goats and Soda : NPR

टेड्रोस (Tedros) ने स्पष्ट करते हुए कहा की, “पहले के वैरिएंट (Variant) की तरह ही, ओमिक्रॉन (Omicron) लोगों को अस्पताल पहुँचा रहा है और यह लोगों को मार रहा है। वास्तव में मामलों की सुनामी इतनी बड़ी और तेज़ है कि यह दुनियाभर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर भारी पड़ रहा है।” विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ़ से जारी कोविड-19 (Covid-19) के आंकड़ों के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर 27 दिसंबर से 2 जनवरी के सप्ताह के दौरान इससे पिछले सप्ताह की तुलना में संक्रमण के नए मामलों में 71 फ़ीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment