(IPL) प्लेयर विकास के चेहरे पर मारा एसा मुक्का आखं फुटने से बची।

 नेशनल क्रीकेटर और  आईपीएल प्लेयर विकास टोकस ने दिल्ली पुलिस हेडक्वाटर में शिकायत दर्ज कराई है, उन्होने यह शिकायत भिकाजी कामा पुलिस स्टेशन के ईंचार्ज के खिलाफ की है। दिल्ली मे एक नेशनल   और आईपीएल    क्रिकेटर  के साथ पुलिस आधिकारी ने कीया दुव्रयवहार उस आधिकारी ने क्रिकेटर के चेहरे पर एक मुक्का भी मारा ,जिससे आंख फुटने से बच गई ।



यह दावा खुद क्रिकेटर विकास टोकस ने किया है ,इसको लेकर उन्होने पुलिस हेडक्वाटर मे शिकायत भी की है । दरअसल विकास टोकस ने दील्ली पुलिस हेडक्वर्टर मे शिकायत दर्ज की उनहोने यह शिकायत मे विकास ने कहा है कि पुलिस आधिकारी ने उनके साथ बदतमिजी और मारपीट भी की । इसमे उनकी आंख के नीचे गंभीर चोट आई है ,आंख की रोशनी जाते जाते बच गाई है , वीकास ने पुलिस हेडक्वार्टर को शिकायत मेल किया , जिसमें कहा यह मेल मे उस मामले की शिकायत को लेकर कर रहा ह् ,,जो मेरे साथ 26 जनवरी 2022 को हूआ है , में एक नेशनल लेवल और ईपीएल क्रिकेटर हु , उस वीशेष दीन मेरे साथ पुलीस आधिकारीयों ने दूवर्यवहार किया जो निंदनीय है उस दिन एक आधिकरी ने मुझे मुक्का भी मारा था जीससे मेरी आंख की रोशनी जाते जाते बच गई । आईपएल प्लेयर ने शिकायती मेल के साथ अपना फोटो भी भेजा ,वीकास ने मेल मे कहा मै नीवेदन करता हू , की इस मामले को जल्द से जल्द देखे ,क्यो कि इस घटना के बाद से  मै काफी तरह की मानसिक परेशानीयों से गुज़ार रहा हु , 


 

कोहली की (RCB) टीम मे रह चुके है वीकास 

तेज़ गेंदबाज़ विकास टोकस घरेलू टूर्नामेंट में दिल्ली के लीए खेलते है , वह नार्थ जोन और रेलवे के लिए भी क्रिकेट खेल चुके  है ,विकास टोकस को 2016 सीजन मे रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB ) ने अपनी टीम के कप्तान विराट कोहली ही थे ,हलाकी विकास को आईपीएल मे कोई मैच खेलने का मौका नही मिला विकास ने 15 भी फस्र्ट क्लास मैच खेले है इसके अलावा 17 टी20 भी खेले है । 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment