मेरा नाम कोविड है और मैं वायरस नहीं हूँ”: Holidify के Co-Founder

 दुनिया भर में कोविड-19 (Covid-19) ने लाखो लोगों की जान ली है और इसके नए-नए वैरिएंट्स (Variants) अभी भी पूरी दुमिया में फैल रहे हैं। ऐसे में, अगर आपका नाम ही इस गंभीर बीमारी के नाम पे हो तो आपको कैसा लगेगाहोलीडिफाई (Holidify) के सह-संस्थापक का नाम भी इस बीमारी के नाम पर है। उनका नाम है कोविड कपूर (Kovid Kapoor)। उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर बताया कि लोग उनके नाम से ख़ुश हैं, इसके लिए उन्होंने कोरोनो वायरस महामारी (Corona Virus Pandemic) को धन्यवाद है। कोविड कपूर (Kovid Kapoor) ने ट्विटर (Twitter) पर लिखा है की, “कोविड (Covid) के बाद पहली बार भारत से बाहर गया और मेरे नाम ने लोगों का मनोरंजन किया। भविष्य की विदेश यात्राएं मज़ेदार होने वाली हैं।

शाहरुख ख़ान की फ़िल्म ‘माई नेम इज़ ख़ान (My Name is Khan) के डायलॉग ‘मेरा नाम ख़ान है और मैं आतंकवादी नहीं हूँ (My name is Khan and I’m not a Terrorist)’, तरह ही कोविड कपूर (Kovid Kapoor) ने अपने ट्विटर (Twitter) के बायो (Bio) में लिखा है, ‘मेरा नाम कोविड है और मैं वायरस नहीं हूँ (My Name is Kovid and I’m not a Virus)’ उन्होंने समझाया कि उनके नाम का अर्थ वास्तव में ‘विद्वान’ या ‘ज्ञानी’ है और यह हनुमान चालीसा से लिया गया है। उन्होंने अपने नाम का उच्चारण बताते हुए बताया की कोविड (Kovid) का उच्चारण वास्तव में एक नरम ‘डी के साथ किया जाता है। इसके अलावा, इसे कोविड’ नहीं ‘कोविद’ के रूप में उच्चारित किया जाता है।

Image

उन्होंने कोरोना बीयर (Corona Bear) का आनंद लेते हुए अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है। होलीडिफाई (Holidify) के सह-संस्थापक कोविड कपूर (Kovid Kapoor) ने यह भी बताया किया की, “मेरे दोस्तों ने मेरे 30वें जन्मदिन के लिए एक केक का ऑर्डर दिया था। बेकर (Baker) ने मेरे नाम की ग़लत स्पेलिंग लिख दी थी और फिर मेरे बताने पर उसने कोविड की स्पेलिंग को सही किया।” उन्होंने बताया की, कि गूगल (Google) पर ख़ुद का नाम सर्च करने पर गूगल (Google) भी सोचता है कि उन्होंने अपने नाम की ग़लत स्पेलिंग दी और उनसे पूछा की क्या आपका मतलब Covid था?’

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment