कोरोना वायरस (Corona Virus)के मामले पूरी दुनियी में तेज़ी से बढ़ रहे हैं और कुछ देशों में कोरोना वायरस (Corona Virus) की तीसरी लहर (Third Wave) चल रही है। यूएस सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (US CDC) ने अगस्त 2020 एक आँकड़ा जुटाना शुरू किया था। इस आँकड़े के मुताबिक, “कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) ने शुरुआत से ही अमेरिका (America) में बच्चों को ज़्यादा प्रभावित किया है। देश में हर दिन 17 साल और उससे कम उम्र के औसतन 893 बच्चे अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। अमेरिका (America) में 1 अगस्त, 2020 से 13 जनवरी, 2022 तक 17 साल और उससे कम उम्र के 90,000 से अधिक बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें से अधिकांश बच्चें कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती किए गए, हालांकि कुछ ऐसे बच्चे हैं जिन्हें अन्य कारणों से भर्ती कराया गया था, लेकिन जब उन्हें भर्ती कराया गया था या उनके अस्पताल में रहने के दौरान वे कोविड-19 पॉज़िटिव (Covid-19 Positive) भी पाए गए। अगस्त 2020 से ही यह रिकॉर्ड उच्च स्तर पर है।”
CDC ने 5 साल और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों से कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) प्राप्त करने का आग्रह किया है, ताकि महामारी (Pandemic) से बचाव में मदद मिल सके। CDC के मुताबिक, “कोरोना वायरस (Corona Virus) के अन्य प्रकारों की तुलना में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) बच्चों में अधिक गंभीर बीमारी का कारण नहीं बनता है और बच्चों की अस्पताल में भर्ती होने की कुल दर अभी भी किसी भी वयस्क आयु वर्ग की तुलना में कम है। अस्पताल में भर्ती होने वाले बच्चों में सबसे ज़्यादा दर नवजात से लेकर 4 साल तक की उम्र के बच्चों की है, जिनके लिए अभी तक टीकाकरण शुरू नहीं किया गया है।” CDC ने आशंका ज़ाहिर की है की, “आने वाले हफ़्तों में कोविड (Covid) के चलते बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने की दर बढ़ेगी।”
0 komentar:
Post a Comment