PM मोदी के काफिले में शामिल नई मर्सिडीज का मामला

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में शामिल नई मर्सिडीज मेबैक एस 650  कार की कीमत को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया में प्रकाशित हो रही खबरों पर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल सरकारी सूत्रों के अनुसार PM मोदी के सुरक्षा काफिले में लगी गाड़ियों की कीमत उतनी नहीं है जितनी मीडिया में बताई जा रही है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि मीडिया में जो कीमत बताई जा रही है उसकी तुलना में इस एक गाड़ी की कीमत करीब उसकी मात्र एक तिहाई ही है। 

Mercedes Maybach worth 12 crore added to PM Modi's convoy, here's list of  his car collection

12 करोड़ की गाड़ी की उड़ी थी हवा:
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि पीएम के काफिले में शामिल नई मेबैक कार की कीमत 12 करोड़ रुपए प्रति कार है। जबकि सूत्रों के अनुसार उसकी कीमत उससे बहुत कम है। वैसे भी पीएम की सुरक्षा कैसी हो? किस गाड़ी में सबसे सुरक्षित रह सकते है पीएम? उन गाड़ियों में कौन कौन से उपकरण लगाए जाएं आदि काम पीएम की सुरक्षा करने वाली एजेंसी यानी  एसपीजी का है। 

PM Modi gets new Rs 12-Crore Mercedes-Maybach S650 Guard: All you need to  know about it!

एसपीजी तय करती है खरीद की प्रकिया:
एसपीजी का नियम है कि जिस व्यक्ति की सुरक्षा की जा रही है उसकी सुरक्षा में लगे वाहनों को हर 6 साल में बदल दिया जाए। लेकिन जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के सुरक्षा काफिले में लगी कारें, 8 साल से उपयोग में आ रही थीं। 

Mercedes-Maybach that can survive bullets, blast added to PM Modi's  cavalcade

खतरे के आंकलन पर होता है फैसला:
यहां तक कि ऑडिट करने पर इस मुद्दे को लेकर आपत्ति की गई थी। और कहा भी गया था कि इससे जिस व्यक्ति को सुरक्षा दी जा रही है, उसके जान की सुरक्षा से समझौता हो सकता है। इसलिये एसपीजी ने पीएम मोदी के काफिले में चल रही गाड़ियों को बदलने का फैसला लिया था। 

जानकारी के अनुसार काफिले से जुड़े खरीद का फैसला, प्रोटेक्टी को खतरे के हिसाब से आंका जाता है। यह फैसला एसपीजी स्वयं करती है। और इसमें उस व्यक्ति की राय नहीं ली जाती है जिसे सुरक्षा दी जा रही है। इसलिये नई गाड़ियों की खरीद में भी इस मामले में जो प्रोटेक्टी हैं यानी पीएम मोदी, उनकी राय नही ली गई है। उनकी इस खरीद में कोई भूमिका नही है। 

PM Modi's convoy gets Mercedes-Maybach S650 that withstands blasts, gas  attacks - Oneindia News

'ये अपग्रेड नहीं रूटीन रिप्लेसमेंट':
सूत्रों के अनुसार नई कार अपग्रेड नहीं है। बल्कि रूटीन रिप्लेसमेंट है। क्योंकि बीएमडब्ल्यू ने उन कारों को बनाना बंद कर दिया है जो पहले काफिले का हिस्सा थीं। नई गाड़ियों की सुरक्षा फीचर के खुलासे की मांग किये जाने पर कहा गया कि पीएम की नई कार के सुरक्षा फीचर के बारे में सार्वजनिक रूप से चर्चा करना, राष्ट्रीय हित में नहीं है। क्योंकि इससे अनावश्यक रूप से संवेदनशील जानकारी बाहर आती है। इससे उस व्यक्ति की जान को खतरा हो सकता है जिसकी सुरक्षा की जा रही है। 

PM Modi to address 172 newly inducted IAS officers of 2014 on Thursday |  Latest News India - Hindustan Times

प्रधानमंत्री ने गाड़ी बदलने की डिमांड नहीं की थी: 
सूत्रों ने ये भी कहा है कि PM मोदी ने कभी नहीं कहा कि उनके सुरक्षा काफिले में कौन सी कार शामिल की जाए। जबकि UPA शासनकाल मे ठीक इसके विपरीत काम होता था। UPA काल में UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने उन रेंज रोवर्स कारों का इस्तेमाल किया। जो तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए खरीदी गई थीं। 

PM Modi gets new Rs 12-Crore Mercedes-Maybach S650 Guard: All you need to  know about it!

अब मौजूदा पीएम को एसपीजी कवच:
हालांकि अब एसपीजी कानून में बदलाव के बाद अब सिर्फ मौजूदा पीएम को ही एसपीजी की सुरक्षा है। और एसपीजी का पूरा फोकस अब पीएम की सुरक्षा को लेकर ही रहती है। और नई गाड़ियों की खरीद उसी का हिस्सा है। 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment