गोलगप्पे के साथ अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट, वीडियो देखकर भड़क गए लोग, कहा- इसे देखकर आ रही उल्टी

 

भारत का बेहद लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है गोलगप्पा जो लोगों को अपना स्वाद भूलने नहीं देता। भारत में गोलगप्पापानी-पूरीफुलकीपुचका या पानी के बताशे इन सभी नामों से जाना जाता हैं इसका नाम सुनते या सोचते ही हमारे मुंह में पानी आ जाता है। गोलगप्पा सबका इतना पसंदीदा होत है कि इसे खाने के लिए लोग घंटो तक लाइन लगाकर खड़े रहते हैं। गोलगप्पा लड़केबच्चेबड़े-बूढ़े सब बहुत ही चाव से खाते है। कुछ लोग तो तब तक खाते हैजब तक उनका पेट नहीं भर जाता है। यहां तक की अगर किसी को बर्थ डे ट्रीट भी देनी होती है तो ज्यादातर लोग गोलगप्पे ही खाना और खिलाना पंसद करते है।

After Fire Panipuri Egg Pani Puri Comes On Social Media Users Not Happy |  Watch: फायर पानी पुरी के बाद Egg Pani Puri ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, कैसा  है इसका

यह छोटे से गोलगप्पे सबके बजट में आसानी फिट हो जाते है। आपने देखा होगा कि बहुत सारे लोगों की आंखों से पानी पूरी खाते-खाते आंसू तक निकलने लगते हैं। इसके बाद भी वह इसे खाने का लालच छोड़ नहीं पाते हैं। भारत में शायद ही कोई शख्स ऐसा होगाजिसे पानी पूरी खाना पसंद न हो। आज कल स्ट्रीट फूड्स के साथ वेंडर्स कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। इसी तरह का एक एक्सपेरिमेंट सूरत के एक दुकानदार ने पानी पूरी के साथ किया है। और इस एक्सपेरिमेंट को देखकर आपका सिर चकरा जाएगा।

Egg panipuri / Surat best egg dishes / india's best egg dishes / @ RS.  100/- - YouTube

आपको बता दें कि सूरत का यह दुकानदार पानी पूरी में अंडा डालकर लोगों को सर्व कर रहा है। इस अजीबोगरीब और अतरंगी कॉम्बिनेशन को कुछ लोग पसंद भी कर रहे हैं। हालांकि ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स इस पानी पूरी का वीडियो देखने के बाद भड़क भी गए हैं। ज्यादातर लोग इस वीडियो को देखकर गुस्से से लाल-पीले व आग बबूला हो रहे हैं। एक यूजर ने तो यह तक बोल दिया कि इस पानी पूरी को देखकर उसे उल्टी आ रही है। 

The Egg Gallery, Palanpur Patia, Surat - North Indian, Street Food Cuisine  Restaurant - Justdial

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकानदार कटे प्याजहरी मिर्चटमाटर और दो अंडे की जर्दी डालकर उसमें कुछ मसाला मिलाकर इसको तेल में हल्का सा भून लेता है और इस स्टफ को मैश करके एक ग्रेवी तैयार करता है इसके बाद वह दुकानदार इस ग्रेवी को गोलगप्पे में डालकर उसके ऊपर दही और सेव छिड़क कर उसे लोगों को सर्व करता है।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment