फहराने से पहले ही गिरा कांग्रेस पार्टी का झंडा, एक पल के लिए सहम सी गईं सोनिया गांधी

 कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस समारोह में अजीब मामला सामने आया है। स्थापना दिवस समारोह का आयोजन पार्टी कार्यालय पर किया गया थाइस समारोह में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी मौजूद थे। समारोह के दौरान जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ध्वजारोहण करने जा रही थींउसी समय कांग्रेस का झंडा नीचे गिर गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आ रहा हैजिसे ANI ने ट्वीट किया है। 

पार्टी में एक बार और जान फूंकने की कोशिश 

निरंतर दो लोकसभा चुनाव हारने और राज्यों में क्षेत्रीय दलों के आगे प्रभावहीन हो रही कांग्रेसस्थापना दिवस के जरिये नए सिरे से खुद को मजबूती देने जा रही है। स्थापना दिवस के अवसर पर नेता और कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन और आंदोलन की रणनीति पर आगे बढ़ने की प्रतिज्ञा लेंगे। अब कांग्रेस बेरोजगारी और सरकारी कंपनियों के निजीकरण के मुद्दे पर हल्ला बोलने वाली हैं। 

Congress Foundation Day Live Updates, Organise Samvidhan Bachao Bharat  Bachao Rally In All States - कांग्रेस स्थापना दिवस: सोनिया गांधी ने फहराया  तिरंगा, राहुल बोले- निस्वार्थ योगदान ...

कांग्रेस का ट्रेनिंग अभियान आरंभ 

समिति के सदस्यों के अनुसार देशभर में पार्टी जनता तक पहुंचने के लिए पहले ही एक ट्रेनिंग अभियान आरंभ कर चुकी है। जिला और ब्लॉक स्तर तक लगभग 5500 ट्रेनर तैयार किए जा रहे हैं जो नुक्कड़ प्रवक्ता की भूमिका में चाय की दुकानों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर समाज में होने वाली बहस में पार्टी का पक्ष रखने को तैयार हैं। 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment