फेमस महिला सेलिब्रिटी पर लगी 1500 करोड़ की पेनाल्टी, जानें क्या है पूरा मामला

 चीन की फेमस इंटरनेट सेलिब्रिटी हुआंग वेई पर टैक्स चोरी करने का आरोप लगा है। हुआंग पर 160 मिलियन पाउंड यानि 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगा है। चीनी सरकार ने हुआंग को जुर्माने का जल्द भुगतान करने का आदेश दिया है।

आपको बता दें कि हुआंग वेई 36 साल की हैं और उनको चीन में लाइवस्ट्रीमिंग (Chinese Live-Streamer) की रानी कहा जाता है। उन्हें सोशल मीडिया पर विया (Viya) के नाम से जाना जाता है। ई-कॉमर्स लाइवस्ट्रीमर वेई के चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Weibo पर 18 मिलियन और Taobao पर 80 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

China cracks on down on influencer with $210M tax bill

डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसारबीते दिनों हुआंग पर 2019-2020 में व्यक्तिगत आयटैक्स और अन्य जुर्मों को छिपाने के लिए काफी ज्यादा जुर्माना लगाया गया। जोकि 1.34 बिलियन युआन का जुर्माना थी। भारतीय कंरेन्सी में बात की जाए तो यह रकम लगभग 16 अरब रुपये है। दक्षिणी चीन के शहर हांग्जो में टैक्स ब्यूरो के मुताबिकसोमवार यानि 22 दिसंबर को आयकर विभाग ने अपनी वेबसाइट के अंतर्गत बताया कि हुआंग वेई को बैक टैक्सलेट फीस और जुर्माने में 1.34 बिलियन युआन का भुगतान करने का आदेश दिया गया है

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment