चीन की फेमस इंटरनेट सेलिब्रिटी हुआंग वेई पर टैक्स चोरी करने का आरोप लगा है। हुआंग पर 160 मिलियन पाउंड यानि 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगा है। चीनी सरकार ने हुआंग को जुर्माने का जल्द भुगतान करने का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि हुआंग वेई 36 साल की हैं और उनको चीन में लाइवस्ट्रीमिंग (Chinese Live-Streamer) की रानी कहा जाता है। उन्हें सोशल मीडिया पर विया (Viya) के नाम से जाना जाता है। ई-कॉमर्स लाइवस्ट्रीमर वेई के चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Weibo पर 18 मिलियन और Taobao पर 80 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिनों हुआंग पर 2019-2020 में व्यक्तिगत आय, टैक्स और अन्य जुर्मों को छिपाने के लिए काफी ज्यादा जुर्माना लगाया गया। जोकि 1.34 बिलियन युआन का जुर्माना थी। भारतीय कंरेन्सी में बात की जाए तो यह रकम लगभग 16 अरब रुपये है। दक्षिणी चीन के शहर हांग्जो में टैक्स ब्यूरो के मुताबिक, सोमवार यानि 22 दिसंबर को आयकर विभाग ने अपनी वेबसाइट के अंतर्गत बताया कि हुआंग वेई को बैक टैक्स, लेट फीस और जुर्माने में 1.34 बिलियन युआन का भुगतान करने का आदेश दिया गया है
0 komentar:
Post a Comment