Akshay Kumar की मां का निधन, एक्टर ने लिखी इमोशनल पोस्ट

 

akshay-kumars-mother-aruna-bhatia_1631074534

Akshay Kumar की मां का निधन, एक्टर ने लिखी इमोशनल पोस्ट

Akshay Kumar की मां का निधन, एक्टर ने लिखी इमोशनल पोस्ट


बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फैंस के साथ दुखद खबर साझा की है. एक्टर की मां अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) का निधन हो गया.  एक्टर ने अपनी मां की याद में इमोशन नोट सभी सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है. बता दें कि उनकी मां कुछ दिनों से काफी बीमार थीं. हाल ही में एक्टर शूटिंग छोड़कर लंदन से मुंबई वापस लौटे थे. अक्षय की मां आईसीयू में भर्ती थीं.

 

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने हाल ही शेयर किए पोस्ट में लिखा, ‘वो मेरा कोर थी. आज मुझे इतनी तकलीफ हो रही है कि जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. आज मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया शांतिपूर्ण माहौल में इस दुनिया को छोड़कर चली गईं. वो दूसरी दुनिया में मेरे डैड के साथ हैं. हमें आप सभी की प्रार्थनाओं की जरूरत हैं क्योंकि अभी हमारा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है.’

 

अक्षय की इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी एक्टर की मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बता दें, अक्षय कुमार ने बीते दिन भी एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया था. एक्टर ने लिखा था, ‘मेरी मां के स्वास्थ्य के लिए आपकी चिंता ने मूझे अंदर तक छुआ है. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत कठिन समय है. आपकी हर एक प्रार्थना बहुत मदद करेगी.’

बता दें, इस पोस्ट के 15 घंटे बाद ही अक्षय कुमार ने मां अरुणा भाटिया के निधन की जानकारी अपने चाहने वालों के साथ साझा की.

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment