भारत Tokyo Olympics में भले ही हर पदक मिल चुका हो लेकिन गोल्ड पदक अभी बाकी है जी हां आपको बतादें भारत के नीरज चोपड़ा आज शाम 4.30 बजे जैवलीन थ्रो के फाइनल में हिस्सा लेने वाले हैं. नीरज चोपड़ा क्वालिफाइंग राउंड में टॉप पर रहे थे. नीरज चोपड़ा से पूरे देश को एथलीट में पहला गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है. अगर नीरज चोपड़ा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह इतिहास रच सकते हैं.टोक्यो ओलंपिक में अब भारत के दो ही खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद बची है. बजरंग पूनिया फ्री स्टाइट के 65 किलोग्राम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल की रेस में बने हुए हैं, जबकि नीरज चोपड़ा आज शाम को जैवलीन थ्रो का फाइनल मुकाबला खेलेंगे.
Tokyo Olympics की शुरुआत के वक्त अदिति अशोक वर्ल्ड रैंकिंग में 200वें पायदान पर थीं. लेकिन Tokyo Olympics में वह चौथे स्थान पर रहीं और मेडल से सिर्फ एक शॉट दूर रह गईं. अदिति अशोक ने रियो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था और वह 41वें स्थान पर रही थीं. पांच साल के अंतराल में अदिति अशोक ने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया और चौथे स्थान पर फिनिश किया. अदिति अशोक भारत के लिए गोल्फ में नई उम्मीद लेकर आई हैं गोल्फ में भारत के लिए मेडल की उम्मीद खत्म हो गई है. अदिति अशोक ने चौथे स्थान पर फिनिश किया है. अदिति अशोक सिर्फ एक शॉट के अंतर से मेडल से चूक गई.
हालांकि अदिति अशोक ओलंपिक में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली गोल्फर बन गई हैं. आखिरी शॉट तक अदिति अशोक मेडल की रेस में बनी हुईं थी. लेकिन किस्मत ने अदिति का साथ नहीं दिया. गोल्फ का गोल्ड मेडल अमेरिका के खाते में गया है.अदिति अशोक एक बार फिर से अच्छी लय हासिल करती हुई नज़र आ रही हैं.
चौथा राउंड अब खत्म होने की ओर बढ़ रहा है. अदिति अशोक दूसरे पायदान पर दोबारा काबिज हो गई हैं. अगले कुछ शॉट अदिति के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं.अदिति चौथे राउंड में ज्वाइंट थ्री पर चल रही हैं. पहले तीन राउंड में अदिति की परफॉर्मेंस काफी बेहतर रही थी. अदिति को इस बात का फायदा मिलेगा. चारों राउंड के बाद कुल स्कोर के आधार पर ही मेडल तय होगा.
0 komentar:
Post a Comment