इस बार भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया… कई लोग बेरोज़गार हो गए, कई लोगों के घरों में उनके अपने हमेशा के लिए उनका साथ छोड़कर चले गए… इस दूसरी लहर में सिर्फ़ आम आदमी ही नहीं बड़ी – बड़ी हस्तियां भी चपेट में आ गयी… कुछ तो रिकवर हो गए… कुछ दुनिया छोड़कर चले गए… आज हम कुछ ऐसे ही टीवी सितारों के बारे में बताएंगे जो 2021 में हमारा साथ छोड़कर चले गए…
1 मई 2021, बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन...
कोरोना संक्रमण के कारण 1 मई को मशहूर फिल्म और टीवी ऐक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल की मौत हो गई... फिल्म मेकर अशोक पंडित ने उनके निधन की खबर ट्विटर पर दी थी... बिक्रमजीत कंवरपाल पहले सेना में अफसर थे… रिटायरमेंट लेने के बाद वह फिल्मों और टीवी की दुनिया में फेमस हुए…
वह 'पेज 3' से लेकर '2 स्टेस्ट्स ' और 'द गाजी अटैक' जैसी फिल्मों में पॉपुलर किरदार रहे हैं… बिक्रमजीत कंवरपाल अनिल कपूर के टीवी शो 24 जैसे शो में दिखाई दे चुके हैं… इसके साथ ही हेट स्टोरी, रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर, जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुके थे… छोटे पर्दे का वो जाना-माना चेहरा थे लेकिन कोरोना की चपेट में आने के कारण इनका 52 साल की उम्र में मई में निधन हो गया…
7 जुलाई 2021, दिलीप कुमार का निधन...
यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार का 7 जुलाई 2021 की सुबह निधन हो गया.... दिलीप कुमार के निधन पर बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ देश के बड़े नेताओं ने भी शोक जाहिर किया... प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे जैसे तमाम राजनेताओं ने सायरा बानो को ढांढस बंधाया और दिलीप साहब के गुजर जाने पर दुख व्यक्त किया...
दिलीप कुमार के निधन ने सिर्फ भारत को ही नहीं बल्कि पाकिस्तान को भी दर्द पहुंचाया है... दिलीप पाकिस्तान के पेशावर में पैदा हुए थे और उनका पुश्तैनी घर आज भी वहीं मौजूद है... उनके गुजर जाने के गम में पाकिस्तान में उनके फैंस और रिश्तेदारों ने उन्हें गैबाना नमाज ए जनाजा यानि अंतिम विदाई दी...
16 जुलाई 2021, सुरेखा सीकरी का निधन
जानी मानी अदाकारा सुरेखा सीकरी का 16 जुलाई 2021 को निधन हो गया.. जानकारी के अनुसार 75 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्टस के चलते उन्हों2ने आखिरी सांस ली... मशहूर सीरियल बालिका वधू में दादी सा की भूमिका निभाने वाली सुरेखा के निधन से हिंदी टीवी जगत में शोक की लहर थी.. नेशनल फिल्मल पुरस्कासर विजेता सुरेखा सीकरी ने मुंबई में आखिरी सांस ली थी...
उनके निधन की पुष्टि मैनेजर ने की थी... सुरेखा सीकरी दो बार ब्रेन स्ट्रोक झेल चुकी थीं... 1978 में पॉलिटकल ड्रामा फिल्म 'किस्सा कुर्सा का' से उन्होंाने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था... वो हिंदी के अलावा मलायालम फिल्म में भी नजर आईं... उन्हों ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए थे...
शो 'बालिका वधू' में सुरेखा ने एक कड़क दादी सास का किरदार निभाया था जिसके चलते उन्हों्ने घर घर में पहचान मिली... 1986 में आई 'तमस', 1991 में 'नजर', 1996 में 'सरदारी बेगम', 1999 में 'सरफरोश', साल 2004 में आई फिल्म 'तुमसा नहीं देखा', आयुष्माीन खुराना की 'बधाई हो' में उनका अभिनय पसंद किया गया...
9 अगसत 2021, अनुपम श्याम का निधन...
बॉलीवुड फिल्मों और पॉपुलर टीवी शो मन की आवाज प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह का रोल प्ले करने वाले एक्टर अनुपम श्याम का 63 साल की ऊर्म मे निधन हो गया... एक्टर यूं तो काफी समय से बीमार चल रहे थे... लेकिन मल्टिपल ऑर्गन फेलियर की वजह से एक्टर का निधन हो गया.... कुछ समय पहले भी अनुपम श्याम अपनी बिगड़ती सेहत की वजह से चर्चा में आए थे...
उस समय बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों ने उनकी मदद की थी... अनुपम श्याम को टीवी सीरियल मन की आवाज प्रतिज्ञा से काफी शोहरत मिली थी...
वो स्लमडॉग मिलिनेयर, बैंडिट क्वीन, दिल से, लगान, हजारों ख्वाहिशें ऐसी नाम की फिल्मों में भी काम किया... हिन्दी फिल्म लगान और हजारों ख्वाहिशें ऐसी नाम की फिल्मों में अनुपम श्याम के साथ काम करने वाले यशपाल शर्मा ने उनके निधन की पुष्टि की...
अनुपम श्याम हाई ब्लड शुगर से पीड़ित थे और अपनी आखिरी फिल्मों के दौरान भी इंजेक्शन लेकर अपनी भूमिका को बेजोड़ तरीके से अदा करते थे... उनके कई सारे किरदार ऐसे हैं जो लोगों के जहेन में हमेशा ताजा रहेंगे...
Article by
Vaishali Malviya
0 komentar:
Post a Comment