WHO का बड़ा दावा, कोरोना का सिर्फ एक ही वैरिएंट है खतरनाक?

 दुनिया भर में कोरोना महामारी ने अपना आतंक मचाया हुआ है। इस घातक संक्रमण से अब बचना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगथन (WHO) ने एक बड़ा दावा किया है। डब्ल्यूएचओ की माने तो उसके अनुसार ‘डेल्टा’ का अब सिर्फ एक वैरिएंट ही चिंता का विषय है वहीं बाकी दो बते हुए वैरिएंट को संगथन ने कम घातक करार दिया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना के इस वेरिएंट को  B.1.617 के नाम से जाना जाता है। यह वही स्ट्रैन है जिसने भारत में काफी कहर बरपा है।

विश्व स्वास्थ्य संगथन द्वारा किया गया दावा एक राहत की खबर है। इससे लोगों में भय कम हो सकता है। संगठन ने बताया कि यह ट्रिपल म्यूटेंट वैरिएंट है क्योंकि यह तीन प्रजातियों में है। अपने एक बयान में डब्ल्यूएचओ ने आज यानी मंगलवार को दावा करते हुए कहा कि सबसे पहले भारत में मिले कोविड-19 का ‘डेल्टा’ वैरिएंट का अब बस एक स्ट्रेन ही अब चिंता का विषय है, जबकि बाकी दो स्ट्रेन का खतरा कम हो गया है। कोरोना के इस वैरिएंट को बी.1.617 नाम से जाना जाता है। आपको यह भी बता दें कि इसके तीन वैरिएंट बी.1.617.1, बी.1.617.2 और बी.1.617.3 हैं।

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment