देवदार के पेड़ के सामने यामी गौतम-आदित्य धर ने लिए थे सात फेरे, वेडिंग प्लानर को शादी के लिए दिया गया था एक दिन का वक्त

 बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपनी शादी के चलते ‘टॉक ऑफ द टाउन’बनी हुई हैं। उन्होंने  4 जून को  अपने लविंग बॉयफ्रेंड व डायरेक्टर आदित्य धर संग गुपचुप शादी की थी। शादी हिमाचल प्रदेश के मंडी के फार्महाउस में हुई थी। इसी बीच एक्ट्रेस के वेडिंग प्लानर गीतेश शर्मा ने खुलासा किया है कि यामी के पिता ने शादी के एक दिन पहले उनसे संपर्क कर शादी की सारी अरेंजमेंट करने को कहा। इतना ही नहीं वेडिंग प्लानर ने ये भी बताया कि इस कपल को एक दम ट्रेडिशनल शादी करनी थी, इसलिए इन्होंने देवदार के पेड़ के सामने सात फेरे लिये।


ट्रेडिशनल शादी करना चाहते थे दोनों

Mid-Day की रिपोर्ट के अनुसार, यामी के वेडिंग प्लानर एक्ट्रेस की शादी और मेंहदी संगीत कार्यक्रम के बारें में बताते हुए कहा कि ये दोनों (यामी-आदित्य) ग्लैमरस शादी नहीं चाहते थे। दोनों की दिली ख्वाइश थी कि उनकी शादी ग्रैंड होने के बजाय सिंपल और पारंपरिक ढंग से हो, जैसा कि उनके होम टाउन और घर में होता रहा है। 

About Prime TV

0 komentar:

Post a Comment