गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रविवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Ram Rahim Singh) को भर्ती कराया गया है. राम रहीम की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. जब जांच की गई तो राम रहीम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद गुरमीत राम रहीम को कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया है. हनीप्रीत इस मौके पर राम रहीम से मिलने मेदांता अस्पताल पहुंची है.
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बलात्कार और हत्या के आरोप में 20 साल की सजा काट रहा है. इससे पहले राम रहीम ने 3 जून को पेट दर्द की शिकायत की थी. रोहतक में PGIMS अस्पताल में बृहस्पतिवार को मेडिकल चेकअप हुआ.
इस दौरान राम रहीम ने PGIMS रोहतक में कोविड टेस्ट कराने से मना कर दिया था.राम रहीम को रविवार को आगे की जांच के लिए भारी पुलिस सुरक्षा में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल लाया गया. अस्पताल में जब उसका कोरोना टेस्ट हुआ तो पता चला कि वह कोविड-पॉजिटिव है.
0 komentar:
Post a Comment