मार्च 2021 में एंडटीवी ने एक रोचक वीकडे क्राइम सीरीज लॉन्च की थी, ‘मौका-ए-वारदात‘। इस सीरीज में असंभव से नजर आने वाले अपराधों की कहानियां दिखायी जाती हैं। ये कहानियां आपकी कल्पनाओं से भी परे होती हैं और ये आपको स्तब्ध कर देती हैं। अब इस शो में जानी-मानी प्रेजेंटर और एक्टर मोना सिंह बतौर होस्ट जुड़ रही हैं। ‘मौका-ए-वारदात’ में दमदार एपिसोड्स और उलझी हुई मर्डर मिस्ट्रीज का सिलसिला यूं ही चलता रहेगा। अविश्वसनीय अपराधों की झकझोर देने वाली कहानियां आगे भी आती रहेंगी।
वापसी पर मोना सिंह ने क्या कहा
टेलीविजन पर्दे पर पांच साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी करने को लेकर मोना काफी उत्साहित हैं और उनका कहना है कि उन्हें इसी तरह के प्रोजेक्ट का इंतजार था। मोना सिंह कहती हैं, ‘‘क्राइम जोनर ने हमेशा ही मुझे आकर्षित किया है और मैं ‘मौका-ए-वारदात‘ जैसी ही कुछ थ्रिलिंग चीज का इंतजार कर रही थी। यह शो कुछ बेहद ही खौफनाक अपराधों की झलक पेश करता है जो कि कल्पना से भी परे है। क्राइम हमारे जीवन का एक ऐसा हिस्सा है जिस पर हमारा वश नहीं। जब यह घटता है तो हमें भयभीत करता है और हिलाकर रख देता है। यह हमें जानने के लिए मजबूर करता है कि आखिर क्या हुआ, क्यों और कैसे हुआ। हालांकि, ‘मौका-ए-वारदात‘ इससे आगे बढ़कर उस घटना की तह तक जाता है और यह लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है कि ‘ये हुआ तो हुआ कैसे?‘ इस शो की एक अलग बात है इसका स्टोरीटेलिंग फॉर्मेट, जो कि थोड़ा अलग और दिलचस्प है। इस शो को होस्ट करते हुए मैं दर्शकों को सतर्क कर पा रही हूं और हमारेआस-पास घट रही भयावह आपराधिक घटनाओं के बारे में जागरूक कर पा रही हूं।‘
0 komentar:
Post a Comment